327 मतदान केंद्रों पर 3,02,726 मतदाता देंगे वोट

गया : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान होगा. इसमें जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए भी मतदान होगा. गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में आता है. ऐसे में जिला प्रशासन के स्तर पर यहां के लिए तैयारियां कर ली गयी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिषेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2019 1:55 AM

गया : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान होगा. इसमें जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए भी मतदान होगा. गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में आता है. ऐसे में जिला प्रशासन के स्तर पर यहां के लिए तैयारियां कर ली गयी हैं.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने शनिवार को समाहरणालय में प्रेसवार्ता कर चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों पर जानकारी दीडीएम व एसएसपी ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने उन लोगों ने अतरी विधानसभा क्षेत्र में सघन अभियान चला कर 120 टोले चुने हैं, जहां से गड़बड़ी की संभावना हो सकती है. इनमें भी 62 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. डीएम ने बताया कि इन जगहों पर पहले भी कार्रवाई की गयी है और मतदान के दिन भी विशेष नजर रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version