सीयूएसबी की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 14150 स्टूडेंट्स
टिकारी : सीयूएसबी द्वारा शनिवार को देशभर में करीब 100 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा (सीयूसीइटी) आयोजित की गयी. टिकारी स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में पहली बार आयोजित हुई इस परीक्षा में 14150 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. गौरतलब है कि आगामी अकादमिक सत्र 2019-20 में दाखिले के लिए यह परीक्षा ली जा रही है. जनसंपर्क पदाधिकारी […]
टिकारी : सीयूएसबी द्वारा शनिवार को देशभर में करीब 100 परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा (सीयूसीइटी) आयोजित की गयी. टिकारी स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में पहली बार आयोजित हुई इस परीक्षा में 14150 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. गौरतलब है कि आगामी अकादमिक सत्र 2019-20 में दाखिले के लिए यह परीक्षा ली जा रही है. जनसंपर्क पदाधिकारी मुदस्सीर आलम ने बताया कि पहली बार सीयूएसबी के पंचानपुर स्थित स्थायी कैंपस में सीयूसीइटी आयोजित हुआ.
उन्होंने बताया कि परीक्षा नियंत्रक रश्मि त्रिपाठी की देखरेख में विवि के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, प्रॉक्टर प्रोफेसर कौशल किशोर, डॉ प्रणब कुमार, डॉ सुजीत कुमार, सहायक कुलसचिव श्रीकुमार कौशल ने शांतिपूर्ण परीक्षा को आयोजित करने में अहम भूमिका निभायी. पीआरओ ने कहा कि रविवार को भी परीक्षा आयोजित की जायेगी. विस्तृत जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि सीयूएसबी पर 10 केंद्रों में परीक्षा आयोजन का जिम्मा था, जिसमें 14150 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि प्रथम दिन यानी शनिवार को कुल 17762 विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें 14150 उपस्थित हुए. बिहार में सात केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया, जिनमें पटना, पूर्णिया, सीवान, गया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व भागलपुर आदि हैं. सहायक कुलसचिव (अकादमिक) कुमार कौशल ने बताया कि 25 तथा 26 मई को ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा के पश्चात 27 मई को उत्तर कुंजिका (आंसर की) सीयूसीइटी की वेबसाइट www.cucetexam.in में अपलोड कर दी जायेगी.
परीक्षा में सम्मिलित स्टूडेंट्स 27 मई से 29 मई तक उत्तर-कुंजिका संबंधित कोई भी शिकायत (ग्रीवांस) वेबसाइट के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं. अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर आवश्यकता पड़ने पर भूल-सुधार करके फाइनल उत्तर कुंजिका पांच जून को सीयूसीईटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. परीक्षा के परिणाम 21 जून को घोषित किये जायेंगे और सफल छात्रों को ऑनलाइन/ऑफलाइन काउंसलिंग के लिए सीयूसीईटी की वेबसाइट www.cucetexam.in व सीयूएसबी की वेबसाइट www.cusb.ac.in के माध्यम से सूचित किया जायेगा.