जहानाबाद डीएम का एस्कॉर्ट वाहन पलटा, छह घायल

गया : बोधगया से लौट रहे जहानाबाद डीएम नवीन कुमार व एसपी मनीष कुमार का एस्कॉर्ट वाहन शनिवार की देर रात गया-डोभी रोड में टेकुना फार्म के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें पुलिस के छह जवान घायल हो गये. तीन की स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है, वहीं अन्य तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2019 2:48 AM

गया : बोधगया से लौट रहे जहानाबाद डीएम नवीन कुमार व एसपी मनीष कुमार का एस्कॉर्ट वाहन शनिवार की देर रात गया-डोभी रोड में टेकुना फार्म के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें पुलिस के छह जवान घायल हो गये. तीन की स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है, वहीं अन्य तीन का इलाज मगध मेडिकल में चल रहा है.

जानकारी के अनुसार, किसी काम से जहानाबाद डीएम व एसपी बोधगया पहुंचे थे. गया के कई पदाधिकारी भी बोधगया में जुटे थे. बोधगया से लौटते समय टेकुना फार्म के आसपास हादसा हो गया. सभी घायलों को लेकर अधिकारी व पुलिस के जवान मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे. घायलों में इंद्रदेव चौधरी, कमलेश कुमार, सनातन कुमार, संजय कुमार, मुस्ताक आलम व रॉकी कुमार हैं.
हादसे की सूचना पाकर डीआइजी विनय कुमार, डीएम अभिषेक सिंहएसएसपी राजीव मिश्रा व सिटी एसपी सुशील कुमार समेत कई अधिकारी मगध मेडिकल पहुंच गये. घायलों को जल्द से पटना के लिए एंबुलेंस बुलाकर भेजा. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version