बिहार : गया में जहरीली चाय पीने से भाई-बहन की मौत
गया : बिहार के गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत हरदवन गांव में बृहस्पतिवार को जहरीली चाय पीने से एक भाई और उसकी बहन की मौत हो गयी, जबकि उनके दादा गंभीर रूप से बीमार पड़ गये. डोभी थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि मृतकों में अंजली कुमारी (10) और उसका छोटा भाई धनराज कुमार […]
गया : बिहार के गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत हरदवन गांव में बृहस्पतिवार को जहरीली चाय पीने से एक भाई और उसकी बहन की मौत हो गयी, जबकि उनके दादा गंभीर रूप से बीमार पड़ गये. डोभी थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि मृतकों में अंजली कुमारी (10) और उसका छोटा भाई धनराज कुमार (8) शामिल है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों बच्चों के दादा भागीरथ महतो (65) गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में जारी है.
ग्रामीणों ने अंजली द्वारा बृहस्पतिवार सुबह चाय बनाने के लिए चाय की पत्ती के बदले गलती से कीटनाशक थाइमेट का उपयोग करने से यह हादसा होने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि अंजली की मौत घर पर ही हो गयी थी, जबकि धनराज की इलाज के दौरान मौत हो गयी. अंजली और धनराज के पिता अखिलेश प्रसाद गांव से बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं. बच्चों की मां अनीता देवी अपने चार साल के एक अन्य बच्चे के साथ बुधवार शाम पड़ोसी राज्य झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना अंतर्गत कोबना गांव स्थित अपने मायके गयी थीं.