रुपये से भरा बैग गायब करनेवाले की पहचान में जुटी पुलिस

गया : पांच मई की दोपहर हेड पोस्टऑफिस से महिला एजेंट विद्या सिन्हा के बैग में रखे 3.75 लाख रुपये लेकर उचक्के भाग गये थे. पैसा लेकर भागते हुए लड़के की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से फोटो निकाल कर जारी किया था. सीसीटीवी में कैद हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 6:05 AM

गया : पांच मई की दोपहर हेड पोस्टऑफिस से महिला एजेंट विद्या सिन्हा के बैग में रखे 3.75 लाख रुपये लेकर उचक्के भाग गये थे. पैसा लेकर भागते हुए लड़के की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से फोटो निकाल कर जारी किया था. सीसीटीवी में कैद हुए अपराधियों की जल्द पहचान होने का दावा पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने कहा कि जांच में बहुत कुछ पता चल गया है.

इसमें कई टीमों को उद्भेदन के लिए लगाया गया है. काम कुछ आगे बढ़ा है. आशा है जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि हेड पोस्टऑफिस में पैसा जमा करने पहुंची महिला एजेंट विद्या सिन्हा बगल में बैग रखकर काउंटर पर कुछ बात कर रही थी. इस बीच युवक पहुंचा और बैग को लेकर चलता बना. सीसीटीवी फुटेज में बैग लेकर जानेवाला युवक हेड पोस्टऑफिस बाइक से पहुंचा था.

Next Article

Exit mobile version