15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न व्यंजनों और गीत-संगीत के बीच देर रात तक चली मस्ती

गया : ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), गया के ऑफिसर मेस के प्रांगण में शनिवार को सैनिक स्कूल तिलैया (कोडरमा, झारखंड) के पूर्ववर्ती छात्रों का जमावड़ा लगा. मौका था मिलन समारोह ( गेट टू गेदर) का. इस मौके पर सभी छात्रों ने सीनियर और जूनियर का भेद भुला कर एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया और खूब […]

गया : ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), गया के ऑफिसर मेस के प्रांगण में शनिवार को सैनिक स्कूल तिलैया (कोडरमा, झारखंड) के पूर्ववर्ती छात्रों का जमावड़ा लगा. मौका था मिलन समारोह ( गेट टू गेदर) का. इस मौके पर सभी छात्रों ने सीनियर और जूनियर का भेद भुला कर एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया और खूब मस्ती की.

विभिन्न व्यंजनों और गीत-संगीत के बीच सभी ने छात्र जीवन एवं वर्तमान जीवन की खट्टी मीठी यादों एवं अनुभवों को ताजा व साझा किया. देर रात तक चले इस कार्यक्रम में तंबोला खेल का आयोजन किया गया, जिसके विजेता डॉ बीडी शर्मा, कर्नल आजाद, साहिल शुभम आदि को अयोजनकर्ता ओटीए ऑफिसर मेस के कमान्डिंग ऑफिसर कर्नल विनोय कुमार ने बैग आदि देकर सम्मानित किया.
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कर्नल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमें व्यस्त दिनचर्या के बीच ताजगी एवं उमंग से भर देता है. एक पीढ़ी का दूसरी पीढ़ी से मेल-मिलाप हो जाता है. सीनियर और जूनियर छात्रों का यह मिलन स्कूल में बिताये गये हरेक पलों को एक-एक कर नजरों के सामने प्रकट करने लगता है.
कार्यक्रम में जो रहे मौजूद इस मौके पर बिहार पुलिस में एडीजी एके अांबेडकर, शशिभूषण कुमार, कर्नल चंद्रशेखर आजाद, कर्नल दीपक, अरुण कुमार, कांग्रेस नेता सह समाजसेवी रजनीश कुमार झुन्ना, डॉ अशोक कुमार, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, एएन कॉलेज पटना के प्रोफेसर ज्योतिष कुमार, एडवोकेट मृत्युंजय कुमार, डॉ मोहित कुमार, उमाकांत, पंकज कुमार, अजय कुमार, देवेंद्र प्रसाद (बाबू राम),ऐश्वर्य सिंह, रंजीत कुमार, कमलेश कुमार, रोशन, शुभम, धर्मराज प्रसाद, शिक्षक योगेंद्र कुमार अांबेडकर व शाहिला जैदी समेत दर्जनों पूर्ववर्ती छात्र और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. अंत में सभी लोगों ने डिनर किया और कार्यक्रम की तारीफ करते हुए नम आंखों से फिर मिलने का वादा कर एक दूसरे से विदा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें