10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइपलाइन बिछाने के चक्कर में सड़क को कर दिया ऊबड़-खाबड़, बढ़ी दिक्कत

गया : शहर के वार्ड चार स्थित कॉटन मिल इलाके में बुनियादी जरूरतों की कमी से लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस इलाके में ना तो सड़क है व ना ही नली. वहीं, जो कच्ची सड़क थोड़ी चलने लायक थी, उसे भी पानी का पाइपलाइन बिछाने के दौरान चौपट कर […]

गया : शहर के वार्ड चार स्थित कॉटन मिल इलाके में बुनियादी जरूरतों की कमी से लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस इलाके में ना तो सड़क है व ना ही नली. वहीं, जो कच्ची सड़क थोड़ी चलने लायक थी, उसे भी पानी का पाइपलाइन बिछाने के दौरान चौपट कर दिया गया.

इस कारण लोगों में काफी अाक्रोश है. लोग किसी तरह यहां से आवाजाही करते हैं. लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही नगर निगम इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाता है, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं, जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिल समस्याओं से अवगत करानेवाला है.
नये मुहल्ले के तौर पर हुआ डेवलप : काॅटन मिल मुहल्ला पांच से आठ वर्षों के दौरान डेवलप हुआ है. हालांकि, इस मुहल्ले को शहर के दूसरे मुहल्लों के मुकाबले योजनाबद्ध तरीके से डेवलेप किया जा रहा है. लेकिन, सड़क व नली के मामले में इस मुहल्ले की हालत काफी खराब है. यहां लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी पास की खाली जमीन पर जमा होता है.
वहीं, कुछ लोग आपसी सहयोग कर गंदा पानी को पाइपलाइन के जरिये मुहल्ले के पीछे एक खाली जमीन में गिरा रहे हैं. इस मुहल्ले के रोड नंबर दो से आठ तक यही हालत है. यहां पानी के लिए कुछ दिनों से पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इस मुहल्ला में कच्ची सड़कें है. पाइप लाइन बिछा रही एजेंसी ने हर सड़क को काफी नुकसान पहुंचाया है.
किसी भी सड़क पर चले जाइए, बड़े-बड़े पत्थर व गड्डे नजर आयेंगे. इस कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. स्कूली बच्चों को लाने व ले जानेवाली गाड़ियां भी यहां नहीं आ पाती. इस कारण बच्चों को काफी पैदल चल कर मुहल्ले में प्रवेश करना पड़ता है. लोगों को डर सता रहा है कि अगर कुछ दिनों के अंदर बरसात हो गयी, तो सड़क पर चलना जानलेवा साबित हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें