टनकुप्पा : बरतारा बाजार स्थित मास रेजिडेंशियल प्राइवेट स्कूल में नौवीं के छात्र चिराग कुमार (12) की रसोई गैस से लगी आग में झुलस जाने की वजह से एक माह बाद चिकित्सा के दौरान मंगलवार को पटना में मौत हो गयी. वह बीते एक महीने से जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा था. मृतक छात्र के पिता ओम प्रकाश सिंह ने इस घटना में स्कूल निदेशक मनोज सिंह के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
झुलसे छात्र ने दम तोड़ा संचालक पर एफआइआर
टनकुप्पा : बरतारा बाजार स्थित मास रेजिडेंशियल प्राइवेट स्कूल में नौवीं के छात्र चिराग कुमार (12) की रसोई गैस से लगी आग में झुलस जाने की वजह से एक माह बाद चिकित्सा के दौरान मंगलवार को पटना में मौत हो गयी. वह बीते एक महीने से जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा था. मृतक […]
साथ ही बुधवार को टनकुप्पा थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. चिरैला गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उनका बेटा चिराग कुमार टनकुप्पा प्रखंड के बरतारा में संचालित अावासीय मास रेजिडेंशियल स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ रहा था. विगत सात मई को स्कूल के संचालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिरैला गांव निवासी मनोज सिंह द्वारा स्कूली बच्चों से खाना बनवाया जा रहा था. इसी दौरान मेरा बेटा गैस की आग से बुरी तरह झुलस गया. पुलिस विद्यालय संचालक की तलाश में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement