गया ओटीए इस बार देश काे साैंपेगी 84 सैन्य अफसर : कमांडेंट

गया : गया अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) इस बार देश काे 84 सैन्य अफसर साैंपेगी. इनमें 66 टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीइएस) व 18 स्पेशल कमीशन अफसर (एससीआे) शामिल हैं. ओटीए में 15वीं पासिंग आउट परेड व पिंपिंग सेरेमनी का आयोजन आठ जून को होगा. इससे पहले शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) हाेगा, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 7:14 AM

गया : गया अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) इस बार देश काे 84 सैन्य अफसर साैंपेगी. इनमें 66 टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीइएस) व 18 स्पेशल कमीशन अफसर (एससीआे) शामिल हैं. ओटीए में 15वीं पासिंग आउट परेड व पिंपिंग सेरेमनी का आयोजन आठ जून को होगा. इससे पहले शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) हाेगा, जिसमें कैडेट प्रशिक्षण के दाैरान सीखे गुर का प्रदर्शन करेंगे.

इस बार पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि सह निरिक्षी अधिकारी आर्मी के पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनाेज मुकुंद नारावने (परम वीर सेना मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल) हाेंगे, जाे मैड में भी माैजूद रहेंगे. बुधवार काे ये बातें आेटीए के बाेधिसत्व हॉल में कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी के बाद पत्रकाराें काे संबाेधित करते हुए सैन्य प्रशिक्षण एकेडमी, गया के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव (विशिष्ट सेवा मेडल व वार) ने बतायीं.
उद्देश्य व लक्ष्य रखें ऊंचा : इस बार पास आउट हाे रहे अधिकारियाें में एक भी विदेशी नहीं हैं. कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी में कैडेट्स काे संबाेधित करते हुए आेटीए कमांडेंट ने कहा कि ईमानदार आैर शिष्टाचार के साथ-साथ देश सेवा की भावना हमारा मूल सिद्धांत हैं. उद्देश्य व लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखें आैर उसे हासिल करने की तमन्ना हाे, तभी एक सच्चा आर्मी मैन बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि यहां भूटान, वियतनाम व श्रीलंका जैसे देश के कैडेट्स भी ट्रेनिंग लेने आते हैं. अब तक गया आेटीए से 1388 कमीशन अधिकारी बन कर निकले हैं. इनमें 554 एससीआे व 834 टीइएस के कैडेट्स हैं.
कमांडेंट सेरेमनी में इन्हें मिला अवार्ड : रेजांगला कंपनी के शुभम कुमार (टीइएस) काे गाेल्ड मेडल, कालीधर कंपनी के अायुष बरगाेट (टीइएस) काे सिल्वर व रेजांगला कंपनी के सुशांत संजय पाटील (टीइएस) काे ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा गया. गुरेज कंपनी काे मिला इंटर एकेडमी चैंपियनशिप का अवार्ड, रेजांगला कंपनी काे नाॅर्दन कमांड ट्राफी फॉर बेस्ट कंपनी इन सर्विस सब्जेक्ट, गुरेज कंपनी काे कुमाऊं एंड नगा रेजिमेंट ट्रॉफी फॉर इंटर फॉर इकाेनॉमी चैंपियनशिप, बत्रा बटालियन काे आइटी ट्रॉफी फॉर बेस्ट बटालियन इन आइटी व कालीधर कंपनी काे कमांडेंट बैनर से नवाजा गया.
श्रीलंका, भूटान व वियतनाम के 18 कैडेट्स ले रहे ट्रेनिंग : गया आेटीए में 15वीं पासिंग आउट परेड में विदेशी कैडेट्स भले ही न हाें, पर फिलहाल यहां श्रीलंका, भूटान व वियतनाम के 18 कैडेट्स ट्रेनिंग ले रहे हैं. यह बात आेटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने बतायी. शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) हाेगा.
आर्मी के जांबाज कैडेट्स कुछ ऐसे करतब दिखाते हैं, जिसे देख आप अचंभित रह जायेंगे. उन्हें ट्रेनिंग के दाैरान जमीन से लेकर आसमान तक युद्ध काैशल सिखाया जाता है, जिसका एक नमूना वह पेश करते हैं. इसमें मार्शल आर्ट्स, जिम्नास्टिक जाे कि उत्तर-पूर्व वारियर्स द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. इनके अलावा माइक्राेलाइट फ्लाइंग, घुड़सवारी, प्रदर्शन, स्काई डाइविंग, कलारिपट्टू मार्शल आर्टस व बैंड डिसप्ले का प्रदर्शन किया जायेगा.
गुरेज कंपनी के अनिल कुमार के नाम रहे कई अवार्ड : बुधवार काे बाेधिसत्व हॉल में कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी में श्री श्रीवास्तव ने पूरी ट्रेनिंग के दाैरान आेवरअॉल व अलग-अलग क्षेत्राें में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स काे अवार्ड दिया. इनमें राइडिंग में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कैडेट तिथवाल कंपनी के युवराज सिंह काे कमांडेंट मेडल व माराथाली ट्रॉफी दी गयी.
गुरेज कंपनी के अनिल कुमार काे साउथर्न कमांड ट्रॉफी, एआेसी मेडल, आेवरअॉल अॉल राउंड प्रदर्शन के लिए कमांडेंट मेडल, इस्टर्न कमांड ट्रॉफी, बेस्ट स्पाेर्टस मैन अवार्ड, जाट रेजिमेंट मेडल, इंफॉर्मेशन डीटीई मेडल से नवाजा गया. बेस्ट स्पाेर्टसमैन का अवार्ड तिथवाल कंपनी के विशांत कुमार सिंह काे भी दिया गया. सिग्नल ट्रॉफी अवार्ड रेजांगला कंपनी शुभम कुमार काे बेहतर फिजिकल ट्रेनिंग के लिए सिख रेजिमेंट मेडल गुरेज कंपनी के अनिल कुमार काे दिया गया.
ड्रिल में बेहतर प्रदर्शन के लिए तिथवाल कंपनी के साैरभ कुमार, बेहतर वेपन(शस्त्र) प्रशिक्षण के लिए मेडल व महार ट्रॉफी व फायरिंग में गाेल्ड मेडल का अवार्ड रेजांगला कंपनी के सुशांत संजय पाटिल काे, फायरिंग में सिल्वर मेडल कालीधर कंपनी के काेट्टाेवा गैमेज अनूपा पथमिला डे सिल्वा काे व फायरिंग में ब्रॉन्ज मेडल तिथवाल कंपनी के अर्शदीप सिंह सिद्धू काे मिला.
आठ साल की हाे गयी गया आेटीए : गाैरतलब है कि गया आेटीए प्री कमीशन सैन्य अकादमियाें में देहरादून, चेन्नई के बाद देश की तीसरी सैन्य अफसर प्रशिक्षण एकेडमी है. इसकी स्थापना 18 जुलाई 2011 काे हुई थी. इसकी विधिवत शुरुआत तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने 14 नवंबर 2011 काे की थी.

Next Article

Exit mobile version