31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTA गया में 15वीं पासिंग आउट परेड, देश को मिले 84 सैन्य अफसर, पूर्वी कमांड के कमांडिंग इन चीफ बोले… देखें वीडियो

गया : अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में शनिवार की सुबह 15वीं पासिंग आउट परेड और पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर चीफ गेस्ट आर्मी पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने मौजूद थे. परेड ग्राउंड में उनकी अगवानी ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव व डिप्टी कमांडेंट मेजर […]

गया : अफसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में शनिवार की सुबह 15वीं पासिंग आउट परेड और पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर चीफ गेस्ट आर्मी पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने मौजूद थे. परेड ग्राउंड में उनकी अगवानी ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव व डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल वीजी राय ने की.

पासिंग आउट परेड में 84 सैन्य अधिकारी ट्रेनिंग पूरी कर आज देश को समर्पित किये गये. इनमें टीइएस के 66 और एससीओ के 18 कैडेट्स शामिल हैं, जो अफसर बनकर पास आउट हुए. इनके अलावा परेड में एक वर्ष की बुनियादी ट्रेनिंग ले रहे 62 कैडेट शामिल हुए. इस दौरान चीफ गैस्ट ने परेड की सलामी ली फिर निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रेनिंग में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विंग कैडेट कैप्टन कुलविंदर सिंह को स्वर्ण पदक, विंग कैडेट कैप्टन चंदन कुमार को रजत और विंग कैडेट क्वार्टर मास्टर को कांस्य पदक मिला. इनके अलावा एससीओ के एकेडमी कैडेट एडजुटेंट अनिल कुमार को रजत पदक और प्रशिक्षु कंपनी गुरेज को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर से नवाजा गया. विंग कैडेट क्वार्टर मास्टर नीरज कुमार को कांस्य पदक दिया गया.

इससे पहले 15वी पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम को जांबाज कैडेटो ने मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले किया. सभी कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि सह निरीक्षण अधिकारी के तौर पर आर्मी के पूर्वी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नारावने उपस्थित थे. कैडेटों ने हैरतअंगेज साहसिक कारनामे और युद्ध कौशल प्रदर्शित किया. इनमें 10 हजार फुट की ऊंचाई से ग्राउंड पर नीचे स्काई डाइविंग, हॉर्स राइडिंग, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट जिमनास्टिक, कलरिपयट्टू मार्शल आर्टस, बैंड डिसप्ले आदि प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें