गया : गांधी मैदान के पास दुकान पर गिरा पेड़
गया : गांधी मैदान स्थित गांधी मैदान फुटपाथ संघ के नेता तसलीम के ढाब की दुकान पर दोपहर के वक्त एक पेड़ गिर गया. इससे यहां अफरातफरी मच गयी. हालांकि किसी के नुकसान होने की सूचना नहीं है. इस संबंध में तसलीम ने कहा कि दोपहर के वक्त जब वह लोगों को ढाब बेच रहे […]
गया : गांधी मैदान स्थित गांधी मैदान फुटपाथ संघ के नेता तसलीम के ढाब की दुकान पर दोपहर के वक्त एक पेड़ गिर गया. इससे यहां अफरातफरी मच गयी. हालांकि किसी के नुकसान होने की सूचना नहीं है.
इस संबंध में तसलीम ने कहा कि दोपहर के वक्त जब वह लोगों को ढाब बेच रहे थे. इसी दौरान समीप ही खड़ा एक पेड़ दुकान के छत पर आ गिरा, इससे वहां खड़े लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि एक व्यक्त को पेड़ की डाल छूने से खरोंच आयी है. हालांकि पेड़ का एक हिस्सा सड़क पर आ जाने से कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गयी.