हर दिन होगी बिजली व्यवस्था की समीक्षा
गया: बिजली विभाग व इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) के अधिकारियों के साथ बुधवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय कक्ष में बैठक की. डीएम ने 63 केवीए व इससे ऊपर के ट्रांसफॉर्मर को ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे व शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर बदलने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि […]
गया: बिजली विभाग व इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) के अधिकारियों के साथ बुधवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने समाहरणालय कक्ष में बैठक की.
डीएम ने 63 केवीए व इससे ऊपर के ट्रांसफॉर्मर को ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे व शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर बदलने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 25 केवीए के छोटे ट्रांसफॉर्मर (टुल्लू ट्रांसफॉर्मर) के लिए विधायक, सांसद से सौ ट्रांसफॉर्मर बदलने की अनुशंसा प्राप्त हुई है. डीएम ने कहा कि सभी सौ ट्रांसफॉर्मरों को अगले माह तक बदल दिये जायें. उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल भेजें.
उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि बिजली विभाग व आइपीसीएल के अधिकारी व कर्मचारी शिकायत नहीं सुनते हैं, तो एसडीओ व बीडीओ से भी शिकायत करें. उन्होंने कहा कि त्रुटिपूर्ण बिलों को सुधारने के लिए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जल्द कार्रवाई करें. शहर को पटना से फुल लोड बिजली मिल रही है. बिजली की कमी होने पर आइपीसीएल के अधिकारी तुरंत बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से संपर्क करें. डीएम ने शहरी क्षेत्र में बिजली ट्रैपिंग व कटिंग सुधारने का निर्देश इंडिया पावर कंपनी को दिया. उन्होंने कहा कि वह हर दिन की बिजली व्यवस्था की समीक्षा अधीक्षण अभियंता से करेंगे.
डीएम ने कहा कि शिकायत मिल रही है कि इंडिया पावर हेल्पलाइन नंबर हमेशा व्यस्त रहता है. उन्होंने कंपनी के अधिकारी को शिकायत केंद्र पर तुरंत टेलीफोन लाइन बढ़ाने व नंबरों को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर उनकी संपुष्टि का पता करेंगे. डीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर रोज कम-से-कम 12 से 15 घंटे बिजली आपूर्ति करायी जाये. श्री अग्रवाल ने फीडरों को मेंटेन रखने व बिजली चोरी करनेवालों पर भी कार्रवाई करने को कहा. डीएम ने एसडीओ को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने स्तर से बिजली विभाग के सहायक अभियंता से संपर्क कर साप्ताहिक समीक्षा करें, ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके.