गया : लू के मरीजों का हाल-चाल जानने पहुंचे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, कहा घबराने की जरूरत नहीं, राज्य सरकार गंभीर
गया : मगध मेडिकल कॉलेज में हीट वेव से बेहाल मरीजों का मंगलवार को हाल-चाल जानने पहुंचे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं हैं. सरकार समान रूप से सब की मदद कर रही है. मुख्यमंत्री स्वयं इस बात को लेकर गंभीर हैं. बीमार लोगों को हर संभव चिकित्सा […]
गया : मगध मेडिकल कॉलेज में हीट वेव से बेहाल मरीजों का मंगलवार को हाल-चाल जानने पहुंचे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं हैं. सरकार समान रूप से सब की मदद कर रही है.
मुख्यमंत्री स्वयं इस बात को लेकर गंभीर हैं. बीमार लोगों को हर संभव चिकित्सा व सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. उच्च कोटि के डॉक्टरों और नर्सों की टीमें मरीजों की सेवा में जुटी हैं. इस बात की गवाही खुद मरीज व उनके तीमारदार दे रहे हैं. मरीज व उनके परिजन दोनों संतुष्ट हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि लू ने मगध क्षेत्र कहर बरपाया है. बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए हैं.
गांव से लेकर शहर तक सभी परेशान हैं. लू की चपेट में आनेवालों को हर संभव मदद मुहैया कराने के विशेष निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की विशेष टीम से उनकी बातचीत हुई है. मगध मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त संख्या में दवाइयां हैं. अतिरिक्त दवाइयां भी स्टोर कर ली गयी हैं. मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि अब तक 149 मरीज मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती किये हुए हैं. उस 149 में से अब तक 32 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा सात से अधिक वैसे लोग हैं, जो अस्पताल में मृत लाये गये थे. हालांकि शिक्षा मंत्री जिस समय मरनेवालों की संख्या बता रहे थे
नवादा : स्कूल बंद रखने के आदेश के उल्लंघन पर तीन प्राइवेट स्कूल संचालकों पर प्राथमिकी
नवादा : भयंकर गर्मी व जानलेवा लू से हो रही मौतों को देखते हुए राज्य सरकार के 24 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश के उल्लंघन में मंगलवार को नवादा जिला प्रशासन ने तीन प्राइवेट स्कूल संचालकों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है.
आरोपितों में अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव के समीप एनएच -31 के किनारे स्थित बेल फ्यूचर पब्लिक स्कूल, मेसकौर प्रखंड के बिजू बिगहा स्थित गौतम बुद्धा पब्लिक स्कूल व ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के संचालक शामिल हैं. मंगलवार को तीनों संचालक अपने-अपने स्कूल खोल रखे थे. इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए डीएम कौशल कुमार ने इन पर एफआइआर सेक्शन 307 व सेक्शन 353 के तहत दर्ज कराने का आदेश दिया.
रोहतास के नासरीगंज में 11 मौतों से मातम
नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को लू से पीड़ित 11 मरीजों की मौत से हर तरफ मातम का माहौल है. मौना निवासी मोहम्मद खालिक की पुत्री की लू लगने से मौत हो गयी. वह अपने नाना मोहम्मद वकील के यहां नगर के वार्ड सात में रहती थी.
इसके साथ सवारी गांव में आमस पाल की मौत लू लगने से हो गयी. उनका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा था. अमियावर निवासी बालदेव साह की मौत एनएमसीएच, जमुहार में इलाज के क्रम में सोमवार को हो गयी. इसी गांव के लल्लू चौधरी, दुलारी देवी, बली महतो, समेत 11 लोगों की मौत हो गयी.