खराब स्ट्रीट लाइटों की हो रही मरम्मत
गया: पितृपक्ष को लेकर शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत स्काइ लिफ्टर व तकनीकी कर्मचारियों की मदद से शुरू हो गयी है. साथ ही, नयी लाइटें लगाने की योजना है. शहर के विभिन्न हिस्सों में लगीं सात हजार से अधिक लाइटों की मरम्मत सहित मंदिर व पिंडवेदी के आसपास के इलाकों में अतिरिक्त […]
गया: पितृपक्ष को लेकर शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत स्काइ लिफ्टर व तकनीकी कर्मचारियों की मदद से शुरू हो गयी है. साथ ही, नयी लाइटें लगाने की योजना है.
शहर के विभिन्न हिस्सों में लगीं सात हजार से अधिक लाइटों की मरम्मत सहित मंदिर व पिंडवेदी के आसपास के इलाकों में अतिरिक्त रोशनी की व्यवस्था करने की भी तैयारी है. अधिकारियों का दावा है कि पितृपक्ष के पहले शहर में रोशनी के पुख्ता इंतजाम कर दिये जायेंगे.
पिछले साल लगी थीं एक हजार लाइटें
पिछले साल पितृपक्ष पर शहर के विभिन्न हिस्सों में एक हजार लाइटें लगायी गयी थीं. इनमें से अधिकांश लाइटें आज बंद पड़ी हैं. पिछले वर्ष लाइटों की मरम्मत में हुई देरी को देखते हुए आनन-फानन में एक हजार लाइटें लगायी गयी थीं. इसको लेकर नगर निगम की बैठकों में कई दिनों तक हंगामा हुआ, क्योंकि पितृपक्ष के बाद कई लाइटें खराब हो गयी थीं.