Loading election data...

13 लोगों ने दर्ज करायी आपत्ति

13 लोगों ने दर्ज करायी आपत्ति

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:00 AM

गया. सड़कों के वर्गीकरण के बाद कई मुहल्लों का होल्डिंग टैक्स कई गुणा बढ़ गया है. हर ओर से विरोध व भ्रम की स्थिति रहने के चलते नगर निगम की ओर से मंगलवार को पहले दिन लोगों से आपत्ति ली गयी. सिटी मैनेजर आसिफ सेराज ने बताया कि पहले दिन एक से 13 वार्ड के लोगों से शिकायत ली जा रही थी. इस दौरान 13 लोगों ने रोड वर्गीकरण में बढ़े टैक्स पर आपत्ति दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 14 से वार्ड संख्या 27 के लिए 26 जून, वार्ड संख्या 28 से 40 के लिए 27 जून, वार्ड संख्या 41 से 53 के लिए 28 जून को शिविर आयोजित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 127 के अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग की अधिसूचना 1137 दिनांक 8 मई 2013 एवं नगर निगम बोर्ड की बैठक दिनांक 17 फरवरी 2021 की स्वीकृति उपरांत नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक 137 दिनांक 9 फरवरी 2024 के आलोक में गया नगर निगम क्षेत्र में सड़कों का नया वर्गीकरण प्रधान मुख्य सड़क, मुख्य सड़क एवं अन्य सड़को के रूप में लागू किया गया है. इस पर कुछ संस्थाओं व लोग की ओर से आपत्ति दर्ज की जा रही है. लोग लिखित रूप में अपनी आपत्ति शिविर में दर्ज करा रहे हैं. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version