गया : कितना सुरक्षित है बोधगया, एनएसजी कमांडो ने परखा
बोधगया (गया) : महाबोधि मंदिर व तेरगर मोनास्टरी के आसपास पर बुधवार की देर शाम अचानक से अफरातफरी मच गयी. स्थानीय पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के ताबड़तोड़ हूटर बजने लगे थे. पुलिस के जवान अपनी संगीनें ताने वाहन पर सवार होकर महाबोधि मंदिर व तेरगर मोनास्टरी की ओर भागे चले जा रहे थे. आतंकियों […]
बोधगया (गया) : महाबोधि मंदिर व तेरगर मोनास्टरी के आसपास पर बुधवार की देर शाम अचानक से अफरातफरी मच गयी. स्थानीय पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के ताबड़तोड़ हूटर बजने लगे थे. पुलिस के जवान अपनी संगीनें ताने वाहन पर सवार होकर महाबोधि मंदिर व तेरगर मोनास्टरी की ओर भागे चले जा रहे थे. आतंकियों को ललकारने का सिलसिला शुरू हो गया था, लेकिन इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गयी कि मौके पर आतंकी नहीं, बल्कि यह एक मॉक ड्रिल है. मॉक ड्रिल एनएसजी के नेतृत्व में की गयी.