profilePicture

2.9 डिग्री लुढ़का पारा, पर अब भी बारिश का इंतजार

गया : गया का मौसम गुरुवार को भी सुहाना रहा. सुबह में जहां तीखी धूप ने लोगों को परेशान किया. वहीं सुबह 11 बजे के बाद से मौसम में परिवर्तन हुआ. गुरुवार को गया का अधिकतम तापमान 2.9 डिग्री लुढ़क कर 37.6 पर रहा, वहीं न्यूनतम तापमान भी 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम के वक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 6:17 AM

गया : गया का मौसम गुरुवार को भी सुहाना रहा. सुबह में जहां तीखी धूप ने लोगों को परेशान किया. वहीं सुबह 11 बजे के बाद से मौसम में परिवर्तन हुआ. गुरुवार को गया का अधिकतम तापमान 2.9 डिग्री लुढ़क कर 37.6 पर रहा, वहीं न्यूनतम तापमान भी 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

शाम के वक्त हल्की बारिश हुई. दिन भर बादलों की आंखमिचौली चलते रही. लेकिन, झमाझम बारिश का अब भी शहर के लोगों को इंतजार ही है. मौसम विभाग की मानें तो 28 से तीन जुलाई के बीच बारिश होने के साथ तेज हवा चलने की संभावना है.
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से गया का मौसम कभी तल्ख, तो कभी नर्म हो रहा है. बारिश की संभावना भी बन रही है. मौसम विभाग कई बार तेज बारिश होने की संभावना जता चुका है. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार बारिश को छोड़ शहर में झमाझम बारिश नहीं हुई है. हालांकि कुछ दिन पूर्व तेज बारिश कुछ देर के लिए हुई थी. लेकिन, उसके बाद से बारिश ने शहर से मुंह मोड़ रखा है.

Next Article

Exit mobile version