जिले के 11 और ईंट भट्ठा मालिकों पर एफआइआर

गया : रॉयल्टी की राशि नहीं जमा करने वाले जिले के 11 ईंट भट्ठा संचालकों के विरुद्ध खान व भूतत्व विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में सहायक निदेशक खान व भूतत्व कमल किशोर शरण ने बताया कि मोहनपुर के दो व चांकद में नौ समेत कुल 11 ईंट भट्ठा संचालकों के विरुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 6:19 AM

गया : रॉयल्टी की राशि नहीं जमा करने वाले जिले के 11 ईंट भट्ठा संचालकों के विरुद्ध खान व भूतत्व विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में सहायक निदेशक खान व भूतत्व कमल किशोर शरण ने बताया कि मोहनपुर के दो व चांकद में नौ समेत कुल 11 ईंट भट्ठा संचालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

मोहनपुर थाना के इरकी में पीकेसी ईंट उद्योग के प्रोपराइटर प्रदीप कुमार व गजाधरपुर में एसबीसी ब्रिक्स के प्रोपराइटर संजय साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
वहीं, चांकद में सियरभुक्का में पीआर ब्रिक्स के प्रोपराइटर रणधीर कुमार, नौगढ़ में एसपी ब्रिक्स के प्रोपराइटर सिद्धेश्वर प्रसाद, नौगढ़ में डीके ब्रिक्स के प्रोपराइटर दिनेश यादव, रसलपुर में एनएन ब्रिक्स के प्रोपराइटर नागेंद्र सिंह, भिखनपुर में गोपाल ब्रिक्स के प्रोपराइटर शिवकुमार यादव, भिखनुपर में प्रकाश ब्रिक्स के प्रोपराइटर प्रकाश यादव, मीरा बिगहा में जी स्वास्तिक के ब्रिक्स के प्रोपराइटर पप्पू यादव, भिखनपुर में केएस ब्रिक्स सेंकड ब्रिक्स के प्रोपराइटर रामाशीष यादव व मेहरबानपुर में केडी ब्रिक्स के प्रोपराइटर कपिलेदव यादव के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गौरतलब है कि विभाग द्वारा नौ अप्रैल से रॉयल्टी की राशि (74 हजार 500) नहीं जमा कराने वाले ईंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है. अभी तक कुल 236 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version