मगध मेडिकल के अंदर साढ़े चार घंटे तक बंधक बने रहे मरीज और परिजन
गया : मेडिकल अस्पताल में छात्रों की तालाबंदी के दौरान मरीज व उनके परिजन करीब साढ़े चार घंटे तक बंधक की स्थिति में रहे. इतना ही नहीं इस दौरान अंदर से बाहर व बाहर से अंदर किसी को नहीं आने-जाने दिया गया. सभी गेटों पर छात्र-छात्राओं ने कुर्सी लगा कर जाम कर दिया. इमरजेंसी के […]
गया : मेडिकल अस्पताल में छात्रों की तालाबंदी के दौरान मरीज व उनके परिजन करीब साढ़े चार घंटे तक बंधक की स्थिति में रहे. इतना ही नहीं इस दौरान अंदर से बाहर व बाहर से अंदर किसी को नहीं आने-जाने दिया गया. सभी गेटों पर छात्र-छात्राओं ने कुर्सी लगा कर जाम कर दिया. इमरजेंसी के मेन गेट पर ताला, अस्पताल परिसर के आगे-पीछे इमरजेंसी गेट पर ताला बंद कर दिया गया.
सिर्फ यहां शिशु वार्ड में कुछ मरीजों को स्टूडेंट्स ने जाने दिया. कई मरीज इमरजेंसी में यहां इलाज कराने पहुंचे थे. लेकिन, उन्हें निराश होकर बिना इलाज कराये ही लौटना पड़ा. लोगों ने बताया कि यहां एंबुलेंस से आने वाले मरीज को अंदर नहीं जाने देने पर उनके परिजन इलाज के लिए दूसरी जगह ले गये.
वहीं, कुछ मरीज यहां घंटों ताला खुलने का इंतजार भी करते देखे गये. इसमें टनकुप्पा से आये एक्सीडेंट में घायल हुए हरिनंदन महतो यहां इलाज के लिए 11 बजे पहुंचे. साढ़े 12 बजे पुलिस के आने के बाद इमरजेंसी का गेट खुला, तब वह इलाज के लिए अंदर जा सके. इसके अलावा भी कई मरीज घंटों इंतजार के बाद अस्पताल में गये.
वहीं, बाराचट्टी सोभ के रहनेवाले तेज बुखार से पीड़ित राजेश्वर प्रसाद व शेरघाटी गोपालपुर के रमाशंकर सिंह एक्सीडेंट में हाथ में गंभीर चोट का इलाज कराने यहां पहुंचे थे. लेकिन, बंदी के कारण उनके परिजन इलाज के लिए अन्य जगह ले गये. अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने पहुंचे परिजन भी अंदर जाने के लिए परेशान दिखे. गौरतलब है कि एमबीबीएस के 16वें बैच पार्ट टू का परीक्षा केंद्र मेडिकल कॉलेज से करीब 30 किलोमीटर दूर इंजीनियरिंग काॅलेज में बनाये जाने का मेडिकल के स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं.