कार सवार अपराधियों ने ठेलों में मारी टक्कर, भीड़ देख फायरिंग कर भागे
गया : अनियंत्रित कार ने आम व सब्जी बेच रहे ठेलाें को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद आसपास के लोग जुटने लगे, तो कार सवार युवकों ने बाहर निकल कर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पहसी की ओर भाग निकले. घटना रविवार की सुबह गंगा महल बाल्टी फैक्टरी मुहल्ले की है. इसमें ठेला पर आम […]
गया : अनियंत्रित कार ने आम व सब्जी बेच रहे ठेलाें को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद आसपास के लोग जुटने लगे, तो कार सवार युवकों ने बाहर निकल कर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पहसी की ओर भाग निकले. घटना रविवार की सुबह गंगा महल बाल्टी फैक्टरी मुहल्ले की है. इसमें ठेला पर आम बेच रहे मानपुर कुम्हार टोली के रहनेवाले मोहम्मद जाहिद व पंचायती अखाड़ा के खुर्शीद आलम गंभीर रूप से घायल हो गये.
घायलों को इलाज के मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने छापेमारी कर पहसी से तीन युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेला वाला आम तौल रहा था कि इस बीच पीछे से अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद आसपास के लोग जुटते ही कार सवार दो युवकों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
कुछ देर के लिए मुहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पीछे से आ रही पेट्रोलिंग गाड़ी को देखते ही फायरिंग करनेवाले युवक पहसी की ओर कार छोड़ कर भाग निकले. सूचना पर पहुंचे सिटी डीएसपी राजकुमार साह व कोतवाली थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने युवकों के जानेवाली दिशा में पहुंच कर कई घरों में छापेमारी की. इसमें पुलिस ने नयी गोदाम पहसी के रहनेवाले कौलेश्वर प्रसाद का बेटा सुजीत प्रसाद, कैल यादव का बेटा सूरज कुमार व स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह का बेटा गोलू कुमार को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि टक्कर मारनेवाली कार को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इनके द्वारा की गयी फायरिंग के कारण व अन्य आपराधिक मामलों की संलिप्तता का पता लगाया जा सके. उन्होंने बताया कि फायरिंग की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों के सरगना मंटू यादव व पोगवा फरार हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.