बारिश होने के साथ ही 4.3 डिग्री लुढ़का पारा
गया : जिले पर मौसम मंगलवार को एक बार फिर से कुछ मेहरबान हुआ, जहां सुबह के वक्त सूर्य की तपिश से लोग बेहाल रहें. वहीं दोपहर एक बजे के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. इसके बाद करीब 20 मिनट तक जोरदार बारिश हुई. इससे लोगों को कुछ राहत मिली. बारिश से बचने के […]
गया : जिले पर मौसम मंगलवार को एक बार फिर से कुछ मेहरबान हुआ, जहां सुबह के वक्त सूर्य की तपिश से लोग बेहाल रहें. वहीं दोपहर एक बजे के बाद मौसम का मिजाज बदल गया. इसके बाद करीब 20 मिनट तक जोरदार बारिश हुई. इससे लोगों को कुछ राहत मिली. बारिश से बचने के लिए लोग पेड़ व दुकान के नीचे खड़े हो गये. वहीं कुछ लोग ने बरसात का आनंद भी लिया.
हालांकि इसके बाद फिर से सूर्य की तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया. मंगलवार को गया का अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले 4.3 डिग्री लुढ़ कर 33.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड दर्ज किया गया. वहीं सुबह में नमी की मात्रा 83 व शाम में 65 रही. मौसम विभाग की मानें, तो सोमवार की सुबह से लेकर मंगलवार की देर शाम तक गया में लगभग 30 एमएम वर्षा हुई है. वहीं अगले कुछ दिन तक बरसात होने की संभावना बनी हुई है.