वजीरगंज की जर्जर सड़क कीचड़ में हुई तब्दील
वजीरगंज : विगत दो दिनों से छिटपुट वर्षा के कारण वजीरगंज बाजार की जर्जर सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. मेहता मार्केट से वजीरगंज चौराहे तक सड़क पूरी तरह टूट जाने से दर्जनों एक से तीन फुट के गड्ढे से वाहनों का आवागमन करना मुश्किल होता जा रहा है. वाहनों के आवागमन के दौरान […]
वजीरगंज : विगत दो दिनों से छिटपुट वर्षा के कारण वजीरगंज बाजार की जर्जर सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. मेहता मार्केट से वजीरगंज चौराहे तक सड़क पूरी तरह टूट जाने से दर्जनों एक से तीन फुट के गड्ढे से वाहनों का आवागमन करना मुश्किल होता जा रहा है.
वाहनों के आवागमन के दौरान अनियंत्रित होकर पलटने की आशंका बनती जा रही है. आम यात्री अब हर दिन भाग्य भरोसे यात्रा करने को विवश हैं. एनएच 82 के नवनिर्माण में काम कर रहे भारी वाहनों से सड़क पूरी तरह बदहाल हो चुकी है.
परेशान आम यात्री व ग्रामीण प्रशासन को कोस कर अपनी भड़ास निकालते हैं. प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिक अरविंद लोहानी, मनोज कुमार सेठ, अशोक कुमार साहु, केदार प्रसाद कुमुद, माकपा नेता शंभुशरण शर्मा, राजकुमार शर्मा ने वजीरगंज बाजार की सड़क को अविलंब मरम्मत करवाने की मांग विभागीय पदाधिकारियों से की है.