डीएम ने की रोटा वायरस टीकाकरण की शुरुआत

गया : जिले के इकबाल नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डीएम अभिषेक सिंह ने फीता काट कर रोटा वायरस टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर मौजूद एसएसपी राजीव मिश्रा ने बच्चे को रोटा वायरस के वैक्सीन की पांच बूंदें पिला कर टीकाकरण की शुरुआत की. इसी के साथ बुधवार से रोटा वायरस का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 9:16 AM

गया : जिले के इकबाल नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डीएम अभिषेक सिंह ने फीता काट कर रोटा वायरस टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर मौजूद एसएसपी राजीव मिश्रा ने बच्चे को रोटा वायरस के वैक्सीन की पांच बूंदें पिला कर टीकाकरण की शुरुआत की.

इसी के साथ बुधवार से रोटा वायरस का टीका नियमित टीकाकरण में शामिल हो गया है. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि रोटा वायरस से ग्रसित होने पर दस्त के कारण गंभीर अवस्था में बच्चों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है.
यह कभी-कभी जानलेवा भी हो जाता है. बुधवार को इस टीके को राज्य के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किये जाने से रोटा वायरस के कारण होने वाली गंभीर दस्त से बच्चे सुरक्षित हो सकेंगे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले में तीन जुलाई से नियमित टीकाकरण के अंतर्गत रोटा वायरस को भी शामिल किया जाना था, जिसकी आधिकारिक शुरुआत बुधवार से हो चुकी है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी शुरुआत हो चुकी है.
सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ एएनएम को पूर्व में ही प्रशिक्षण दिया गया है, जो इस अभियान के कुशल कार्यान्वयन के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सहायता करेंगी. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीपीएम नीलेश कुमार, डीपीसी शैलेंद्र कुमार के साथ डबल्यूएचओ के एसएमसी व यूनिसेफ के डॉ तारिक के साथ स्वास्थ्य समिति व सदर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. उधर, बोधगया के शेखवारा आंगनबाड़ी केंद्र पर भी बच्चों को रोटा वायरस के खुराक पिलाये गये.

Next Article

Exit mobile version