फतेहपुर (गया) : गुरपा ओपी थाना क्षेत्र के रैंगनी–टंगैनी जंगल में गुरुवार को दो लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना झारखंड के बॉर्डर स्थित जंगल की है. सूचना मिलते ही गुरपा ओपी प्रभारी शंभु प्रसाद व फतेहपुर थानाध्यक्ष ने मामले की छानबीन की.
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कृष्णा पासवान पहले सीआरपीएफ के जवान रह चुके हैं. दूसरा श्रवण मांझी उसी गांव का है. श्रवण मांझी के बारे में नक्सलियों के साथ रहने का अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है. इसकी जांच करायी जा रही है. वहीं, वजीरगंज डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने दो की हत्या कर दी. दोनों वजीरगंज थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव के टोला कशीयाडीह के रहनेवाले हैं.