तरौंची में हंटरगंज पुलिस का धावा
गुरारू: तरौंची गांव के रामाशीष ठाकुर के पुत्र अशोक शर्मा को हंटरगंज (झारखंड) पुलिस तलाश रही है. रविवार को यहां उसे खोजती पुलिस तरौंची पहुंची भी, पर वह हाथ नहीं लगा. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अशोक व उसके परिजन घर में ताला मार कर चंपत हो गये थे. ज्ञात हो कि अशोक पर […]
गुरारू: तरौंची गांव के रामाशीष ठाकुर के पुत्र अशोक शर्मा को हंटरगंज (झारखंड) पुलिस तलाश रही है. रविवार को यहां उसे खोजती पुलिस तरौंची पहुंची भी, पर वह हाथ नहीं लगा. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अशोक व उसके परिजन घर में ताला मार कर चंपत हो गये थे. ज्ञात हो कि अशोक पर उसकी पत्नी टुषा, जो एक पारा शिक्षक थी, की हत्या का आरोप है. इस बाबत अशोक की सास सुमित्र देवी ने चतरा जिले के हंटरगंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी के मुताबिक, चतरा के हंटरगंज थाने के केदली गांव में रहनेवाले गन्नु ठाकुर ने अपनी बेटी टुषा का विवाह अशोक शर्मा से किया था. एक पारा शिक्षक के रूप में टुषा की नौकरी हो जाने के चलते वह अपने मायके मे रह कर पढ़ाने लगी.
उसका पति अशोक भी ससुराल आता-जाता था. अन्य दिनों की तरह विगत 13 जुलाई को भी अशोक ससुराल पहुंचा था. पर, किसी बात पर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. बीच-बचाव करने आये ससुरालवालों के साथ भी उसने मारपीट की. उसने टुषा को बुरी तरह घायल कर दिया था. वैसे, बाद में पत्नी की हालत खराब देख अशोक ने उसे हंटरगंज पीएचसी पहुंचाया. लेकिन, डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. अशोक टुषा को लेकर गया पहुंचा. फिर पटना ले गया. लेकिन, इलाज के दौरान पटना में ही टुषा की मौत हो गयी. पत्नी की मौत के बाद अशोक ने गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर दिया. अब प्रतिक्रिया की बारी उसके ससुरालवालों की थी. उसकी सास सुमित्र देवी ने अशोक शर्मा के खिलाफ अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंटरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. हंटरगंज की पुलिस इसी सिलसिले में रविवार को अशोक को तलाशते हुए तरौंची पहुंची थी. गुरारू थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है.