21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में एइएस से 3 बच्चों की गयी जान, 10 भर्ती, अब तक 5 की जा चुकी है जान

गया : मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज करा रहे एइएस के संदिग्ध मरीजों में तीन बच्चों की मौत हो गयी. इनमें एक बच्चे की मौत गुरुवार रात को, दो बच्चों की मौत शनिवार को हुई. साथ ही 10 बच्चों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शनिवार को बेलागंज एरकी […]

गया : मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज करा रहे एइएस के संदिग्ध मरीजों में तीन बच्चों की मौत हो गयी. इनमें एक बच्चे की मौत गुरुवार रात को, दो बच्चों की मौत शनिवार को हुई. साथ ही 10 बच्चों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शनिवार को बेलागंज एरकी के रहनेवाला कृष कुमार व कोंच के विमलेश कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इससे पहले चार जुलाई को डुमरिया के संदीप कुमार, तीन को टनकुप्पा के सागर कुमार, दो जुलाई को बतूरा औरंगाबाद के अमित कुमार की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है.
अब तक जांच के लिए भेजे सैंपल की रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को नहीं मिल पायी है. अब भी अस्पताल के विशेष वार्ड (एइएस-जेइ) में औरंगाबाद के अंबा बिगहा, गोह व गोड़कट्टी के एक-एक, वजीरगंज थाने के महोवत व कुलखीर के एक-एक, शहर के पंचमहल्ला के एक, आमस के ब्रिंदा गांव के एक, खिजरसराय के भरथा के एक, डुमरिया के अंबा के एक व शेरघाटी के खंडैल गांव एक मरीज का इलाज किया जा रहा है.
सैंपल जांच की रिपोर्ट का इंतजार : अधीक्षक : अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि 14 डॉक्टर शिशु रोग विभाग में हैं. आठ और डॉक्टर के लिए प्रधान सचिव को पत्र भेजा गया है. 15 मरीजों के सैंपल राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, पटना को भेजे गये हैं. रिपोर्ट आने पर बीमारी स्पष्ट हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें