बाइक चलानी तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल

गया : नगर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर पंचायत के तकिया गांव में सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने के कारण सड़क पर उभरे गड्ढों में पानी जमा हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि तकिया गांव की सड़क पर बाइक चलाना तो दूर की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 6:57 AM

गया : नगर प्रखंड अंतर्गत रसलपुर पंचायत के तकिया गांव में सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने के कारण सड़क पर उभरे गड्ढों में पानी जमा हो गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि तकिया गांव की सड़क पर बाइक चलाना तो दूर की बात है इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है. ग्रामीणों ने कई बार सड़क बनाने के लिए अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि तक गुहार लगायी, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.
ग्रामीणों ने कहा कि बारिश का पानी सड़क के गड्ढे में जमा होने छोटे-छोटे बच्चों को साइकिल चला कर स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. आये दिन बच्चे सड़क के गड्ढे में गिर जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि एक बार सड़क बनाने पर विचार-विमर्श किया गया था. लेकिन, फिर लोगों ने इसे आगे नहीं बढ़ाया.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ बबलू कुमार कहा कि सड़क जर्जर होने की शिकायत लोगों द्वारा नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर जांच कर उच्च अधिकारियों के पास पत्र भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version