गया-पटना फोरलेन की मरम्मत की जगी उम्मीद
बाराचट्टी : गया के सांसद विजय कुमार ने जिले के दो महत्वपूर्ण राजमार्गों के निर्माण व मरम्मत को लेकर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की. इस संबंध में सांसद ने बताया कि जिले के आमस प्रखंड से बाराचट्टी प्रखंड के भलुआ तक की जर्जर एनएच दो सड़क और पुल की […]
बाराचट्टी : गया के सांसद विजय कुमार ने जिले के दो महत्वपूर्ण राजमार्गों के निर्माण व मरम्मत को लेकर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की. इस संबंध में सांसद ने बताया कि जिले के आमस प्रखंड से बाराचट्टी प्रखंड के भलुआ तक की जर्जर एनएच दो सड़क और पुल की मरम्मती व पटना-डोभी फोरलेन का निर्माण पिछले एक साल से बंद रहने के कारण हो रही परेशानियों के संदर्भ में मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.
उन्होंने बताया कि जीटी रोड का 50 किलोमीटर का हिस्सा कई जगहों से टूट चुका है. जबकि शेरघाटी, डोभी, शोभ, बाराचट्टी व भलुआ आदि नदियों पर बने सड़क पुल की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है.
इन पुलों पर आये दिन हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी डोभी-पटना फोरलेन के निर्माण के प्रति पुरी तरह उदासीन हैं, जिस कारण जिले के लोगों को पटना जाना काफी मुश्किल हो गया है. यही हाल जीटी रोड का भी है, जहां सड़कों पर उभर आये गड्ढाें के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. केंद्रीय मंत्री ने एनएच के निर्माण के संदर्भ में भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया है.