गया : बाटा मोड़ स्थित गया केटीएम एंड राजेंद्र आॅटोमोबाइल के प्रोपराइटर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा केटीएम की ओर से लॉन्च की गयी 125 सीसी सेगमेंट में देश की सबसे पावर फुल दो पहिया बाइक केटीएम आरसी 125 का अनावरण तथा तीन बाइकों की डिलिवरी की गयी. यह दो पहिया बाइक आरसी 125 देश के युवाओं की बहुप्रतिक्षित बाइक है.
Advertisement
केटीएम आरसी 125 बनी लोगों की पसंद
गया : बाटा मोड़ स्थित गया केटीएम एंड राजेंद्र आॅटोमोबाइल के प्रोपराइटर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा केटीएम की ओर से लॉन्च की गयी 125 सीसी सेगमेंट में देश की सबसे पावर फुल दो पहिया बाइक केटीएम आरसी 125 का अनावरण तथा तीन बाइकों की डिलिवरी की गयी. यह दो पहिया बाइक आरसी 125 देश के […]
नवादा से आयी बाइक की डिलिवरी लेते हुए ग्राहक ने बताया कि कंपनी द्वारा सबसे कम कीमत में लॉन्च की गयी यह बाइक बहुत खास व प्रभावशाली है. वह इसकी प्रतीक्षा कई दिनों से कर रहे थे. इसी बाइक के दूसरे ग्राहक ने बताया कि जो बात केटीएम में है, वह दूसरी बाइकों में नहीं है. गया दुर्गाबाड़ी के रहनेवाले मो शाकीब और रोहित ने बताया कि उन्होंने पहले से एक केटीएम आरसी 300 गाड़ी रखी हुई है, जो काफी दमदार व उच्च गुणवत्ता वाली है. इसलिए उन्होंने रोहित के लिए केटीएम आरसी 125 को खरीदने की सलाह दी.
शो रूम के को-आॅर्डिनेटर व डीलर प्रिसिंपल रोहित कुमार गुप्ता एवं अभिराज कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन गाड़ियां निकल चुकी हैं. दस गाड़ियों की एडवांस बुकिंग है. इन लोगों ने बताया कि बीते 10 महीनों में गया केटीएम ने काफी अच्छा काम किया है और सर्विस संतुष्ट लोग गाड़ी खरीद रहे हैं. इस मौके पर राजकुमार गुप्ता, गोपाल प्रसाद गुप्ता, अादित्य गुप्त, संदीप वर्णवाल व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement