17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत तरीके से इंदिरा आवास की राशि लेने की शिकायत

कोंच : पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा गलत तरीके से संपन्न व्यक्ति को इंदिरा आवास की राशि दिलाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कृष्णा यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार, कोंच पंचायत के यादव टोला निवासी कृष्णा यादव ने अपने […]

कोंच : पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा गलत तरीके से संपन्न व्यक्ति को इंदिरा आवास की राशि दिलाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में कृष्णा यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत की है.

जानकारी के अनुसार, कोंच पंचायत के यादव टोला निवासी कृष्णा यादव ने अपने ही टोले के जितेंद्र यादव उर्फ लालू द्वारा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से इंदिरा आवास की राशि हासिल करने का आरोप लगाया है. कृष्णा यादव द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के यहां दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि जितेंद्र यादव उर्फ लालू एक संपन्न व्यक्ति हैं. उनके पास दो पक्के मकान, एक स्कॉर्पियो और टू व्हीलर है.
ऐसे संपन्न लोगों को इंदिरा आवास की राशि मुहैया कराना एक बड़ी अनियमितता की ओर इशारा करता है. जबकि पंचायत में सैकड़ों गरीब आवासविहीन लोग आवास की इंतजार में बाट जोह रहे हैं और संपन्न व्यक्तियों को क्रमांक तोड़ कर इंदिरा आवास की राशि मुहैया करायी गयी. सरकार और कानून के अनुसार यह गलत प्रतीत होता है. कृष्णा यादव ने पदाधिकारी से इस मामले में सम्मिलित कर्मचारियों और दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें