गया : आयुक्त निवास के सामने स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में नवजात शिशु से लेकर वृद्ध आदमी तक की जांच की जाती है व नवजात शिशु का टीकाकरण किया जाता है. रेड क्रॉस परिसर इन दिनों बरसात शुरू होते ही तालाब में तब्दील हो गया है.
सोसाइटी की तरफ से यहां आनेवाले लोगों के लिए सोसाइटी के गेट पर बैटरीवाली रिक्शे की व्यवस्था की गयी है. ताकि, उन्हें पानी में घुस कर न आना पड़े और मरीजों को कोई असुविधा न हो.