रेडक्रॉस का परिसर तालाब में हुआ तब्दील

गया : आयुक्त निवास के सामने स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में नवजात शिशु से लेकर वृद्ध आदमी तक की जांच की जाती है व नवजात शिशु का टीकाकरण किया जाता है. रेड क्रॉस परिसर इन दिनों बरसात शुरू होते ही तालाब में तब्दील हो गया है. सोसाइटी की तरफ से यहां आनेवाले लोगों के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 7:28 AM

गया : आयुक्त निवास के सामने स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में नवजात शिशु से लेकर वृद्ध आदमी तक की जांच की जाती है व नवजात शिशु का टीकाकरण किया जाता है. रेड क्रॉस परिसर इन दिनों बरसात शुरू होते ही तालाब में तब्दील हो गया है.

सोसाइटी की तरफ से यहां आनेवाले लोगों के लिए सोसाइटी के गेट पर बैटरीवाली रिक्शे की व्यवस्था की गयी है. ताकि, उन्हें पानी में घुस कर न आना पड़े और मरीजों को कोई असुविधा न हो.

डॉक्टरों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यहां यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पानी में घुस कर यहां डॉक्टरों को मरीजों की जांच करनी पड़ रही है. अगर, समय रहते नगर निगम द्वारा नालियों की सफाई नहीं करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version