सड़क पर लगायी दुकानों को हटाया, वसूला जुर्माना

गया : शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के मद्देनजर बुधवार को नगर निगम द्वारा अतिक्रमण ड्राइव चलाया गया. इस दौरान शहर की सड़कों पर लगी फुटपाथी दुकानों व अस्थायी दुकानों को हटा कर उनके संचालकों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि वे आगे से इन जगहों पर दुकानों न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 7:29 AM

गया : शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के मद्देनजर बुधवार को नगर निगम द्वारा अतिक्रमण ड्राइव चलाया गया. इस दौरान शहर की सड़कों पर लगी फुटपाथी दुकानों व अस्थायी दुकानों को हटा कर उनके संचालकों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गयी कि वे आगे से इन जगहों पर दुकानों न लगाएं.

उप नगर आयुक्त अजय कुमार, दिनेश सिन्हा व साहेब याहिया के नेतृत्व में अलग-अलग टीम ने सिविल लाइंस, कोतवाली, रामपुर व चंदौती थाना क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया.
हालांकि जब टीम सिकरिया मोड़ पर पहुंची, तो कई दुकानदार टीम को देखते ही अपनी दुकान हटाने लगे. कुछ ही देर में यहां से दर्जनों अस्थायी दुकानें हट गयीं. वहीं, टीम ने सिकरिया मोड़ के दूसरे हिस्से में लगीं दुकानों को हटाया. इसके बाद चंदौती थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया.
गांधी मैदान में टीम ने एक नामी गिरामी मिष्ठान दुकान का अतिक्रमण हटाते हुए ढाई हजार रुपये जुर्माना वसूला. इसके बाद टीम ने केदारनाथ मार्केट, छत्ता मसजिद, टावर चौक तक अतिक्रमण ड्राइव चलाया. करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों को हटाया गया. इस दौरान 20 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस कार्रवाई में सिटी मैनेजर त्रिपुरारी शरण, विष्णु प्रभाकर, मार्केट शाखा के सहायक रामकृष्ण पिंटू समेत कई कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version