फर्जी सिपाही बन कर बिजलीकर्मियों को पीटा

गुरारू : चीनी मील कैंपस में स्थित पावर सब स्टेशन में कार्यरत बिजली कर्मियों के साथ गुरारू थाने के पास रहनेवाले किशोरी सिंह के बेटे पप्पू सिंह नामक युवक ने गुरारू थाने का फर्जी सिपाही बन कर पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की जिस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 7:33 AM

गुरारू : चीनी मील कैंपस में स्थित पावर सब स्टेशन में कार्यरत बिजली कर्मियों के साथ गुरारू थाने के पास रहनेवाले किशोरी सिंह के बेटे पप्पू सिंह नामक युवक ने गुरारू थाने का फर्जी सिपाही बन कर पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की जिस पर बिजली कर्मचारियों में रोष है

. पीड़ित बिजली कर्मी रामचंद्र यादव, विलियम पासवान व ऋषिकेश कुमार ने घटना के बाद सोमवार को अपने वरीय अधिकारियों के आदेश पर मारपीट का मामला दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि केवल बिजली कर्मियों के साथ गाली-गलौज हुई है. बिजली एसडीओ अन्नूरानी ने बताया कि आवेदन पर अगर एक दो दिनों में कार्रवाई नहीं की गयी, तो पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिल कर पूरी घटना की जानकारी दी जायेगा.
इस संबंध में बिजली कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार की रात करीब 12 बजे एक युवक अपने आप को गुरारू थाने का सिपाही बताते हुए पावर सब स्टेशन के पीछे से टूटी हुई दीवार फांद कर आया और कहा कि तुम लोग लाइट काट कर सोते रहते हो. उन्हें यह बताया कि लाइट रफीगंज से काटी है.

Next Article

Exit mobile version