अनुमंडल अस्पताल में हर स्तर पर हो रहा सुधार
शेरघाटी : अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के मूल्यांकन को लेकर दो दिनों से राज्य स्वास्थ्य समिति की एक जांच टीम यहां पहुंची हुई है.(लक्ष्य कार्यक्रम) गुणवत्ता के आधार पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा कर 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले अस्पतालों को वित्तीय […]
शेरघाटी : अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के मूल्यांकन को लेकर दो दिनों से राज्य स्वास्थ्य समिति की एक जांच टीम यहां पहुंची हुई है.(लक्ष्य कार्यक्रम) गुणवत्ता के आधार पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा कर 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले अस्पतालों को वित्तीय अनुदान का प्रावधान है.
डॉ वीके. मिश्रा व डॉ संजीव की देखरेख में पहुंची टीम ने गुणवत्ता का मूल्यांकन किया. अस्पताल के उपाध्यक्ष डा. आरपी सिंह ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम को लेकर करीब एक सप्ताह से अस्पताल के मैटरनिटी कैंपस को बेहतर बनाने की तैयारी चल रही थी.
इसके लिए लगातार स्थानीय स्तर पर बैठक भी की जा रही थी. अबतक मैटरनिटी कैंपस में लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर को गुणवत्ता के अनुरूप अपग्रेड किया गया है. इसके लिए सीलिंग लाइट, ऑपरेशन टेबुल, स्टरलाइजेशन मशीन, मॉनीटर के अलावा लेबर रूम में बेहतर क्वालिटी के बिस्तर आदि का उपयोग किया जा रहा है.
अस्पताल को स्वच्छ रखने के साथ मरीजों के लिए अस्पताल की ओर से पोशाक की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में कार्यरत कर्मियों को पोशाक में रहने को लेकर भी जोर दिया जा रहा है. अस्पताल में ब्लू, लाल व पीला एरिया चिह्नित करते हुए जगह–जगह प्रतीक चिह्न भी लगाये गये हैं.
उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर एक कमेटी गठित की गयी थी, जो लगातार गुणवत्ता मानक को लेकर नजर बनाये हुई थी. कमेटी में डॉ उदय प्रसाद, डॉ अमित कुमार,डॉ समदर्शी, हेल्थ मैनेजर शाह उमैर शामिल थे. मूल्यांकन के दौरान यूनिसेफ से डॉ राहुल कुमार व डॉ. तारिक अहमद, प्रदेश क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी पीयूष रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निलेश कुमार आदि मौजूद थे.