डस्टबीन से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, लोगों ने समझा बम, खोलने पर निकला…
बोधगया : अतिसुरक्षित व संवेदनशील क्षेत्र में बम होने की सूचना पर पुलिस दौड़ते हुए पहुंची और काफी देर तक आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा. लेकिन, जांच-पड़ताल के बाद बम बरामद नहीं हुआ और पुलिस के साथ ही लोगों ने भी राहत की सांस ली. दरअसल, बुधवार की शाम करीब पांच […]
बोधगया : अतिसुरक्षित व संवेदनशील क्षेत्र में बम होने की सूचना पर पुलिस दौड़ते हुए पहुंची और काफी देर तक आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा. लेकिन, जांच-पड़ताल के बाद बम बरामद नहीं हुआ और पुलिस के साथ ही लोगों ने भी राहत की सांस ली. दरअसल, बुधवार की शाम करीब पांच बजे बोधगया थानाध्यक्ष को किसी ने सूचना दी कि महाबोधि मंदिर की बाहरी चहारदीवारी के दक्षिण-पश्चिम कोने पर रखे डस्टबीन से अजीब तरह की आवाज निकल रही है.
डस्टबीन में संभवत: बम भी हो सकता है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो मौके पर पहुंचे व इस दौरान महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान व पदाधिकारी भी जुट गये. मंदिर परिसर में स्थायी रूप से तैनात बम निरोधक दस्ता भी अपने उपकरण के साथ मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया. लेकिन, वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे. अंत में बताया गया कि उपकरण फिलहाल काम नहीं कर रहा है.
इसके बाद किसी तरह डस्टबीन को खाली करने की योजना बनायी गयी व खतरे को मोल लेते हुए डस्टबीन को बारीकी से खाली किया गया. इसी बीच डस्टबीन से चार-पांच की संख्या में चूहे निकले और सभी को चौंकाते हुए भाग खड़े हुए. लोगों ने राहत की सांस ली और फिर इसे लेकर लोगों में चर्चा होने लगी. हालांकि, सूचना देने वालों को बोधगया थानाध्यक्ष ने धन्यवाद किया व कहा कि सभी की चौकसी से ही बोधगया सुरक्षित है.
इसी तरह सभी अलर्ट रहें, बोधगया सुरक्षित रहेगा. इस बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि चूहों के आपस में चूं-चूं करने की आवाज सुनी गयी और डस्टबीन में ऐसी अजीब आवाज सुन कर लोगों ने बम होने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी थी. थानाध्यक्ष ने सूचना देने के लिए लोगों का अाभार व्यक्त किया है.