profilePicture

गया : किसान का बेटा अमेरिका में होगा सम्मानित

आमस (गया) : आमस प्रखंड क्षेत्र के हमजापुर में एक साधारण से परिवार में जन्मे सपूत को अमेरिका में ग्रिनले पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. हमजापुर निवासी व किसान मोहम्मद मोजिबुर रहमान खान के छोटे बेटे मोहम्मद शफीकुर रहमान खान सोनी को अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में अमेरिका में ग्रिनेल पुरस्कार में एक लाख डॉलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2019 8:07 AM
an image
आमस (गया) : आमस प्रखंड क्षेत्र के हमजापुर में एक साधारण से परिवार में जन्मे सपूत को अमेरिका में ग्रिनले पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
हमजापुर निवासी व किसान मोहम्मद मोजिबुर रहमान खान के छोटे बेटे मोहम्मद शफीकुर रहमान खान सोनी को अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में अमेरिका में ग्रिनेल पुरस्कार में एक लाख डॉलर (सत्तर लाख) दिया जायेगा. बताया जाता है कि अमेरिका में स्थानीय विश्वविद्यालय के सहयोग से शफीक द्वारा एक सप्ताह तक कार्यशालाओं की एक शृंखला भी आयोजित की जायेगी. वर्ष 2014 में मुंबई में सोनी टीवी द्वारा आयोजित सीआइडी ब्रेवली अवार्ड के तहत एक लाख की राशि से नवाजा गया था.

Next Article

Exit mobile version