23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल शक्ति अभियान : पौधे लगा हरियाली वापस लाने का संकल्प

इमामगंज : प्रखंड की पकरी गुरिया पंचायत में शुक्रवार को जल शक्ति अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत पंचायत के मुखिया अविनाश सिंह उर्फ टिमन सिंह के नेतृत्व में जलशक्ति अभियान और जल संचय व पर्यावरण बचाने के लिए 200 पौधे लगाये गये. इस संबंध में मुखिया अविनाश सिंह ने बताया कि जल संरक्षण […]

इमामगंज : प्रखंड की पकरी गुरिया पंचायत में शुक्रवार को जल शक्ति अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत पंचायत के मुखिया अविनाश सिंह उर्फ टिमन सिंह के नेतृत्व में जलशक्ति अभियान और जल संचय व पर्यावरण बचाने के लिए 200 पौधे लगाये गये.

इस संबंध में मुखिया अविनाश सिंह ने बताया कि जल संरक्षण व पर्यावरण को लेकर पंचायत के मध्य विद्यालय, मदसारी के छात्र-छात्राओं को पेड़ आैर पर्यावरण के बारे में बता कर जागरूक कर विद्यालय परिसर में 200 छायादार और फलदार पौधे लगाये गये. उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गांवों में प्रभातफेरी कर लोगों को हर घर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया.
वहीं, विद्यालय के बच्चों को दो-दो पौधे वितरित भी किये गये. उन्होंने बताया कि पंचायत के आहार की मेढ़ पर और तालाब पर छह हजार पौधे लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि पेड़ लगाने का अभियान एक माह तक चलेगा और पंचायत के सभी विद्यालयों व सरकारी जगहों पर खाली पड़ी जमीन में पौधे लगाकर हरियाली लायी जायेगी.
वहीं दुबहल के मध्य विद्यालय छोटका करासन में भी बीडीओ जयकिशन ने जल शक्ति अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधे लगाये. बीडीओ ने बताया कि विद्यालय परिसर में 200 पौधे लगाये गये हैं.
वहीं, पौधे की रक्षा भी करने के लिए बताया है. इस मौके पर विद्यालय प्रभारी अखिलेश कुमार, सीआरसीसी प्रमोद कुमार, राजकिशोर शर्मा, सत्येंद्र त्रिवेदी, बबलू कुमार व रामस्वरूप कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्रा मौजूद थे.
मनुष्य के जीवन में पौधों का बहुत महत्व
डोभी. पंचायत के कस्तूरबा गांधी विद्यालय, कंजियार के परिसर में गुरुवार को पंचायत के मुखिया जितेंद्र यादव के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर मुखिया ने विद्यालय की छात्राओं से कहा कि आम आदमी के जीवन में पौधों की बहुत जरूरत है. पेड़ व पौधे की बेतहाशा कटाई से पर्यावरण असंतुलित हो गया है. साथ ही जल संकट की भी भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है.
जल संरक्षण व पर्यावरण के लिए प्रत्येक नागरिक को एक-एक पौधे लगाना चाहिए. इस मौके पर प्रोग्राम पदाधिकारी दिप्तेश कुमार, अंगरा मुखिया चंद्रदीप मांझी, मुखिया मुन्ना कुमार व विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रवीण गुप्ता सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्राएं मौजूद थीं.
जय हिंद पब्लिक स्कूल में हुआ पौधारोपण
गया. जल संचय व वृक्षारोपण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा पौधारोपण करने के निर्देश के बाद दो अगस्त को बोधगया स्थित जय हिंद पब्लिक स्कूल में 150 से अधिक पौधे लगाये गये. इस कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक केडी प्रसाद, प्राचार्य शिव शंकर कुमार सिन्हा, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश राय सहित सभी शिक्षकों ने योगदान दिया.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम एक घंटे से अधिक समय तक चला. कार्यक्रम स्थल पर निदेशक ने प्रकृति, जल संचय व वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्य ने वर्तमान मौसम की समस्या पर प्रकाश डालते हुए उसमें वृक्षों की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किये.
पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगाये पौधे
गुरुआ. बरमा पंचायत के नसेर गांव में मध्य विद्यालय के परिसर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अनुमंडल अधिकारी उपेंद्र पंडित, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार, बरमा पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद ने पौधे लगा कर किया.
इस अवसर पर विद्यालय परिवार व ग्रामीणों के द्वारा 200 पौधे लगाये गये. मौके पर एसडीओ उपेंद्र पंडित ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का प्रावधान है. उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने व उसे बचाने की अपील की.
एसडीओ ने विद्यालय परिसर में बन रहे पानी के सोख्ते व बगल में स्थित तालाब का निरीक्षण किया व तालाब के जीर्णोद्धार का आदेश मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया. ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय, नसेर में मनरेगा योजना से चहारदीवारी निर्माण की मांग की. एसडीओ ने नसेर गढ़ व गढ़ पर मौजूद भगवान बुद्ध की मूर्ति का निरीक्षण किया. मुखिया गोपाल प्रसाद ने बताया कि पूरे पंचायत में करीब एक दर्जन सोख्ते बनवाये जा रहे हैं.
साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में बरमा पंचायत में दो हजार पौधे लगाने की योजना है. वन महोत्सव व पौधारोपण में सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत रंजन सिंह, पंचायत रोजगार सेवक दीपक कुमार, राजेश कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक राकेश कुमार, कुंदन यादव, संजीत मालाकार, प्रधानाध्यापक जगलाल प्रसाद, शिक्षक अरविंद कुमार, शिक्षिका चंचला कुमारी, संतोष कुमार, जितेंद्र यादव, रामकुमार प्रसाद व प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
जल संचय के लिए पौधे लगाना जरूरी
गुरारू. गुरारू प्लस टू समता उच्च विद्यालय में शुक्रवार को वन महोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह बीटीएमसी के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बच्चों को पेड़ की महत्ता को समझाते हुए इसे पर्यावरण संतुलन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए एक व्यक्ति को एक पौधा लगाने का आह्वान किया. पूर्व विधायक ने बच्चों को बताया कि जल संचय के लिए पौधे लगाना जरूरी है.
पूर्व विधायक ने शिक्षकों व बच्चों के साथ मिल कर महमदपुर स्थित विद्यालय के मैदान में पौधारोपण भी किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक सौ शीशम के पौधे लगाये. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ हरिनंदन प्रसाद, शिक्षक संतोष कुमार, मुटुर राम सहित अन्य मौजूद थे.
थानाध्यक्ष ने स्कूल परिसर में किया पौधारोपण
टिकारी. प्रकाश विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में चल रहे भारत स्कॉउट व गाइड के प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को मुख्य अतिथि टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से छात्रों में अनुशासन, राष्ट्रीय एकता, समाज सेवा, व देश प्रेम की भावना का विकास होता है. उन्होंने प्रशिक्षुओं के परेड का निरीक्षण किया.
इसके बाद शिविर में आये हुए प्रशिक्षुओं ने विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कृष्णा प्रसाद यादव एवं स्कॉउट मास्टर नलिन कुमार ,भारत स्काउट एवं गाइड के जिला आयुक्त गोपाल कुमार की देख-रेख में विद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ, इस अवसर पर विनोद कुमार, विनोद भारती, सकीबा अंजुम, पवन कुमार के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.
जीवन बचाने के लिए पेड़ पौधों का होना अनिवार्य
गया. अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार ने अशोक का पौधा लगा कर पौधारोपण की aशुरुआत की. प्राचार्य राम सुंदर प्रसाद सिंह ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़-पौधों का होना अनिवार्य है.
कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण मनुष्य जीवन संकट में है. इसलिए सभी को पौधे लगाने चाहिए. इस मौके पर वरीय शिक्षक पूनम कुमार, दिवाकर प्रसाद ,रामजन्म प्रसाद यादव, डाॅ अनुराधा गौतम, डाॅ मधु कुमारी, डाॅ प्रीति कुमारी व अन्य मौजूद थे.
10 तक चलाया जायेगा पौधारोपण कार्यक्रम
प्रखंड के परैया खुर्द पंचायत में मनरेगा के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को मुखिया सुनील कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में पीओ परैया आनंद कुमार व मुखिया ने परैया खुर्द गांव के बबकर पोखर पर पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की. उपस्थित लोगों को सरकार के पौधारोपण योजना की जानकारी दी.
साथ ही जल शक्ति अंतर्गत पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया. इसमें एक अगस्त से 10 अगस्त तक प्रखंड के विभिन्न गांवों व टोलाें में कार्यक्रम चलाया जायेगा. पौधारोपण कार्यक्रम में दर्जनों पौधे लगाये गये. वहीं, मध्य विद्यालय बोकनारी में भी पौधारोपण किया गया.
इसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक कंचन कुमार ने बच्चों को पौधे लगाकर विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाये रखने का संकल्प भी दिलाया. इस कार्यक्रम में शिक्षक रामबली प्रजापति, श्वेता कुमारी, टोला सेवक जितेंद्र कुमार निराला, ग्रामीण दिनेश यादव व स्कूल की शिक्षिकाएं, शिक्षक और छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें