गया : ओझा होने का आरोप लगा कर गांव से निकाला
गया : ओझा होने का आरोप लगा कर लोगों ने एक परिवार को गांव से निकाल दिया. पूरा परिवार शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. अतरी थाना के पथरी गांव के रहनेवाले विजय मांझी ने बताया कि गांव में वह हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करता था. इस बीच लोगों ने उसे तंग […]
गया : ओझा होने का आरोप लगा कर लोगों ने एक परिवार को गांव से निकाल दिया. पूरा परिवार शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. अतरी थाना के पथरी गांव के रहनेवाले विजय मांझी ने बताया कि गांव में वह हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करता था. इस बीच लोगों ने उसे तंग करने के लिए ओझा होने की खबर पूरे गांव में फैला दी. इसके बाद कोई भी बीमारी हो, तो अंधविश्वास में उसकी करतूत बता गाली-गलौज करने लगते हैं.