चोरी के आरोप में युवक को पीट-पीट कर मार डाला
गया : शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ले में रविवार की रात घर में चोरी करने के आरोप में एक युवक की लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस मामले में कल्याणपुर के चार लोगों के खिलाफ डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी […]
गया : शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ले में रविवार की रात घर में चोरी करने के आरोप में एक युवक की लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस मामले में कल्याणपुर के चार लोगों के खिलाफ डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
घटना रविवार की रात बढ़की डेल्हा के परैया रोड स्थित डाक घर के पास स्थित भुईंटोली में रहनेवाले खटिक मांझी के 24 वर्षीय बेटे अर्जुन कुमार के साथ हुई. इस बारे में मृतक अर्जुन के पिता ने बताया कि रविवार की रात करीब नौ बजे अर्जुन खाना खाकर उठा ही था कि उसके दोस्त चिता मांझी का फोन आया.
इसके बाद अर्जुन घर से चला गया. उसके साथ रॉकी पासवान भी था. लेकिन, सुबह में उन्हें जानकारी मिली कि कल्याणपुर में अर्जुन की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. इस मामले में यह भी जानकारी मिल रही है कि रात में लोगों ने अर्जुन के साथ ही दूसरे लड़कों को भी पकड़ा था. लेकिन, वे उनकी पकड़ से छूट कर भाग गये और अर्जुन की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी.
हालांकि, डेल्हा के थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि चोरी जैसी किसी तरह की घटना के बारे में किसी ने शिकायत तक दर्ज नहीं करायी है और इसकी कोई सूचना भी नहीं दी गयी थी. रात में पेट्रोलिंग भी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता के आवेदन पर कल्याणपुर के दिनेश यादव, मुन्ना यादव उर्फ डॉक्टर, प्रिंस कुमार व चमड़ी नामक व्यक्ति पर एफआइआर दर्ज की गयी है.
उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है, पर सभी फरार हैं. उधर, घटना स्थल के पास व जिस घर में चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है, वह भी बंद है और घरवाले फिलहाल ताला लगा कर फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने बताया कि अर्जुन दूसरे प्रदेश में काम करत था कुछ महीने पहले ही लौटा था.