बोधगया : आज वतन लौटेगा हजयात्रियों का पहला जत्था
बोधगया : मक्का-मदीना से हजयात्रा पूरी कर शनिवार से हाजी वतन वापस आयेंगे़ एयर इंडिया के विमानों से 28 अगस्त तक हाजियों की वापसी का सिलसिला चलेगा. हाजियों को गया एयरपोर्ट तक पहुंचाने वाले विमानों से दिल्ली जानेवाले यात्री भी सफर तय करेंगे. गया एयरपोर्ट स्थित एयर इंडिया के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, […]
बोधगया : मक्का-मदीना से हजयात्रा पूरी कर शनिवार से हाजी वतन वापस आयेंगे़ एयर इंडिया के विमानों से 28 अगस्त तक हाजियों की वापसी का सिलसिला चलेगा. हाजियों को गया एयरपोर्ट तक पहुंचाने वाले विमानों से दिल्ली जानेवाले यात्री भी सफर तय करेंगे. गया एयरपोर्ट स्थित एयर इंडिया के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम 7:05 बजे हाजियों को लेकर पहला विमान आयेगा व दिल्ली जाने वाले सामान्य यात्रियों को लेकर रात 8:05 बजे प्रस्थान कर जायेगा. इसके बाद हाजियों से भरा दूसरा विमान भी 8:05 बजे आयेगा.