Advertisement
गया में जमात-उल-मुजाहिद्दीन का भारत प्रमुख एजाज गिरफ्तार
गया : बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के भारत प्रमुख एजाज अहमद को पश्चिम बंगाल एसटीएफ व गया के बुनियादगंज थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. 30 वर्षीय एजाज अहमद उर्फ मोती अहमद उर्फ जीतू उर्फ इजाज मूलत: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पारुई स्थित अविनासपुर का […]
गया : बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के भारत प्रमुख एजाज अहमद को पश्चिम बंगाल एसटीएफ व गया के बुनियादगंज थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. 30 वर्षीय एजाज अहमद उर्फ मोती अहमद उर्फ जीतू उर्फ इजाज मूलत: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पारुई स्थित अविनासपुर का रहनेवाला है.
इसकी गिरफ्तारी बुनियादगंज थाने की जोड़ा मस्जिद स्थित पठानटोली से की गयी. आतंकी के कमरे से लैपटॉप, मोबाइल व आतंकी दस्तावेज बरामद किये गये हैं. आतंकी एजाज नाम बदल-बदल कर बुनियादगंज के पठानटोली व मुफस्सिल थाने के अबगीला में किराये का कमरा लेकर पत्नी व दो बेटी-एक बेटा के साथ कई महीनों से रह कर कपड़ा फेरी का काम करता था.
आतंकी को ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल एसटीएफ को सौंप दिया गया है. आतंकी एजाज व अन्य पर आतंकी वारदात के कई मामले दर्ज हैं. उसमें एक एसटीएफ पीएस केस नंबर 06/19 कोलकाता की अदालत में लंबित है.
इसके बोधगया बम ब्लास्ट में हाथ होने के सबूत भी मिले हैं. एसटीएफ के डीसी शुभंकर सिन्हा सरकार के अनुसार, 2008 से उसने जेएमबी के लिए सक्रिय सदस्य के रूप में काम करना शुरू किया था. बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए धमाके में संगठन के बड़े-बड़े सदस्यों के गिरफ्तार हो जाने के बाद भारत में उसे जेएमबी का प्रमुख बनाया गया था.
वह बंगाल समेत देश के विभिन्न राज्यों में संगठन के लिए नये युवाओं को जोड़ने का काम कर रहा था. खागड़ागढ़ धमाके में उसके साथियों के गिरफ्तार होने के बावजूद वह सलाउद्दीन व कौसर से लगातार संपर्क में था. एजाज के विस्फोट में शामिल होने के भी सबूत मिले हैं. एजाज के खिलाफ विभिन्न राज्यों में दर्जनभर मामले दर्ज हैं.
वह पकड़ा न जाये, इसके कारण दक्षिण भारत के विभिन्न जगहों में वह बंगाली मजदूरों के साथ मिल कर मजदूरी के काम की आड़ में छिपा हुआ था. हाल ही में वह गया लौटा था. उन्होंने बताया कि सूत्रों से पता चला कि वर्धमान के खागड़ागढ़ धमाके में शामिल एक अन्य सदस्य को बिहार के गया जिले में देखा गया है. इसके बाद एसटीएफ की एक टीम बिहार रवाना की गयी और इसकी गिरफ्तारी करने में सफलता मिली.
कोलकाता में यह मामला है दर्ज
आतंकी एजाज पर आइपीसी की धारा-120 बी, 130 आइपीसी व चार, पांच एक्सप्लोसिव सब्सटैंसियल एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इस मामले सुनवाई चल रही है. इस मामले में कुल आठ अभियुक्त आशिफ इकबाल, मुजिउर रहमान, राहुल अमीन, शजाद अली, मनिरूल इस्लाम, आशिफ इस्लाम, कादीर काजी व एजाज अहमद बनाये गये हैं. सात आरोपितों का कोर्ट में ट्रायल चल रहा है, जिसमें आरोप गठित किया जा चुका है.
मोहम्मद एजाज अहमद अब तक इस मामले में फरार चल रहा था. इस मामले में पश्चिम बंगाल के पुलिस उपायुक्त प्रदीप कुमार दास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में घटनास्थल सियालदह बताया गया है. एजाज अहमद के गया के किराये के कमरे में तलाशी लेने के दौरान पुलिस को लैपटॉप, एक मोबाइल व जेहादी दस्तावेज मिले हैं. पश्चिम बंगाल से सुदीप्ताे विश्वास के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम यहां पहुंच कर मोहम्मद एजाज को दबोची है.
मोहम्मद एजाज की गिरफ्तारी के बाद अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एकादश संदीप सिंह की अदालत में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया गया. जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल एसटीएफ को सौंप दिया गया. इधर, सिटी एसपी मनजीत श्योराण ने बताया कि पश्चिम बंगाल की एसटीएफ की टीम यहां छापेमारी कर एक आतंकी को पकड़ा है. यह मामला वर्धमान से जुड़ा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement