9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेन वाटर हार्वेस्टिंग वाले भवनों को होल्डिंग टैक्स में मिलेगी छूट

बोधगया : जल जीवन हरियाली योजना के तहत बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र में अपने भवनों के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सोख्ता बनाने वालों को होल्डिंग टैक्स में पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी. इसके लिए सरकार व निजी भवनों का सर्वे कराया जायेगा व उन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा बहाल करने […]

बोधगया : जल जीवन हरियाली योजना के तहत बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र में अपने भवनों के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सोख्ता बनाने वालों को होल्डिंग टैक्स में पांच प्रतिशत की छूट दी जायेगी. इसके लिए सरकार व निजी भवनों का सर्वे कराया जायेगा व उन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा बहाल करने को कहा जायेगा.

बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में आहूत स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इसका निर्णय किया गया. इस दौरान नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में गली व नाली के कुल 23 योजनाओं के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपये से काम कराने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी.
अब योजनाओं का टेंडर निकाला जायेगा व काम कराया जायेगा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि नल जल योजना के तहत सप्लाई वाटर के कनेक्शन से वंचित घरों में कनेक्शन कराने के लिए बुडको को लिखा गया है और जल्द ही कनेक्शन का काम शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल छह हजार घरों में से 4800 घरों में ही पानी सप्लाई का कनेक्शन किया गया है.
इसके अलावा आवास योजना के तहत पहली किस्त के लिए एक सप्ताह के अंदर आवेदकों के कागजात व अन्य प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश संबंधित कर्मचारियों व अभियंता को दिया गया है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें आवास बनाने के लिए पहली किस्त का भुगतान कराया जा सके.
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि पितृपक्ष के अवसर पर बोधगया क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल सुविधा व सड़कों के किनारे लगे स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करा लिये जाये. साफ-सफाई को लेकर पिंडदानियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, ऐसा प्रयास किया जायेगा.
इस दौरान विभिन्न खाली पड़े स्थलों पर पौधारोपण कराने का भी निर्णय किया गया. बैठक में अध्यक्ष बेलमंती देवी, उपाध्यक्ष मनोरमा देवी, सदस्य रामसेवक सिंह, चंदेश्वर यादव व कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद शामिल हुए. अब 31 अगस्त को नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें