पहले मारपीट की बात, थाने से निकलते ही बदल गयी कहानी
गया : किसी घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने कई लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस से भी कर दी. पर थाना से वापस आने के बाद गंभीर रूप से घायल यह कह रहा है कि उसके साथ किसी ने मारपीट नहीं की, बल्कि वह अपने घर में […]
गया : किसी घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने कई लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस से भी कर दी. पर थाना से वापस आने के बाद गंभीर रूप से घायल यह कह रहा है कि उसके साथ किसी ने मारपीट नहीं की, बल्कि वह अपने घर में झगड़ गया था. इससे कई तरह के कयास लगाया जाना लाजिमी है.
घटना बुनियादगंज थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा के पास फल्गु नदी की है. बुधवार की देर रात फोन कर पीड़ित पक्ष ने कहा कि बुधआ मेला से गाय खरीद कर लाते वक्त रात हो गयी और उसके साथ कुछ युवकों ने नदी में मारपीट की. वारिस नगर के रहनेवाले पीड़ित पक्ष की शिकायत पर चंदौती व कोतवाली थाने की पुलिस पहुंच गयी.
लेकिन, दोनों ही थाना के क्षेत्र में घटनास्थल नहीं होने के कारण पुलिस लौट गयी. कोतवाली थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि मारपीट की सूचना पर पुलिस अधिकारी जांच के लिए गये थे. लेकिन, घटनास्थल बुनियादगंज थाना क्षेत्र का था. इसके बाद मामला बुनियादगंज थाना पहुंचा. देर रात बुनियादगंज थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि कुछ गलतफहमी को लेकर आपस में लोग भिड़ गये थे.
सुबह में पीड़ित पक्ष के भी सुर बदल गये. अब पीड़ित पक्ष का कहना है कि उसका किसी से झंझट नहीं हुआ था. घर में ही मारपीट हो गयी थी. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि मारपीट में तीन लोगों को चोटें आयी हैं. इसमें एक युवक का गुरुवार को शादी के बाद वाला पार्टी (वलीमा) है. जिसकी शादी दो दिन पहले हुई और उसकी पार्टी है खुद वह बेड पर पड़ा है.