परैया में पत्नी के सामने ही पति की डंडे से पीट कर हत्या
परैया (गया) : गया जिले के परैया थाना क्षेत्र की करहट्टा पंचायत के सिकंदरपुर गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने खेत में पटवन करने गये एक किसान की उसकी पत्नी के सामने ही डंडे से पीट हत्या कर दी व शव को पेड़ में लटका दिया. 45 वर्षीय किसान सियाशरण यादव अपनी पत्नी सोनी […]
परैया (गया) : गया जिले के परैया थाना क्षेत्र की करहट्टा पंचायत के सिकंदरपुर गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने खेत में पटवन करने गये एक किसान की उसकी पत्नी के सामने ही डंडे से पीट हत्या कर दी व शव को पेड़ में लटका दिया. 45 वर्षीय किसान सियाशरण यादव अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ घर से आधा किलोमीटर दूर बधार में खेत पटवन को लेकर गये थे. रात करीब 12.30 बजे गांव के ही आधा दर्जन लोग खेत में पहुंचे व लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी.
पति को पिटता देख पत्नी सोनी देवी ने पास में रहे एक डंडे से अपराधियों को खदेड़ना चाहा. अपराधियों ने महिला से डंडा छीन कर उसके सर पर वार कर घायल कर दिया. महिला अचेत अवस्था में थी और उसके सामने अपराधियों ने पति की हत्या कर दी व शव को गमछा व लुंगी से बांध कर पेड़ से टांग दिया.
पति की ऐसी हालत देख महिला गांव की ओर दौड़ी, लेकिन उस वक्त सभी लोग सो रहे थे. पीड़ित महिला की आवाज सुन कर उसके परिजन बाहर आये और घटनास्थल की ओर दौड़े. परिजनों ने गमछा खोल किसान के शव को उतारा. ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाने में घटना की सूचना दी गयी. सूचना के बाद पुलिस सुबह मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया एएनएमसीएच भेजा गया. वहीं, घायल महिला सोनी देवी को प्राथमिक उपचार के लिए परैया एसएचसी ले जाया गया.
कई लोग पहुंचे सांत्वना देने
मगध मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम रूम के बाहर पीड़ित परिजनों से मिलने बसपा के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र नारायण यादव पहुंचे. हत्या को लेकर ने उन्होंने कहा कि पुलिस घटना स्थल पर सूचना के चार घंटे बाद पहुंची,जो चिंता का विषय है.
परिजनों की उपस्थिति में पंचायत सेवक द्वारा पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार का चेक दिया गया. वहीं शव के दाह संस्कार के लिए करहट्टा मुखिया धनंजय कुमार द्वारा कबीर अंत्येष्टि से तीन हजार रुपये दिये गये. इस मौके पर बसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष निरंजन चौधरी व बामसेफ नेता संजय यादव आदि मौजूद थे.
जांच करने पहुंचे टिकारी डीएसपी
घटना की सूचना पर टिकारी डीएसपी नागेंद्र सिंह सुबह नौ बजे मामले की जांच करने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों से मिल कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. महिला ने डीएसपी श्री सिंह को बताया कि पुराने विवाद में उसके पति की हत्या की गयी है.
हत्या करनेवालों में ग्रामीण जगदीश यादव, कपिल यादव, चनेश्वर यादव, सत्येंद्र यादव, चंद्र यादव व नवल यादव शामिल थे. घटना का मूल कारण चार वर्ष पूर्व जगदीश यादव से हुए झगड़े को बताया. मामला अभी न्यायालय में है, जिसे विपक्ष द्वारा वापस लेने का जोर दिया जा रहा था. इसको लेकर चार दिन पहले चंदर यादव ने धमकी भी दी थी.
बधिर था मृतक इसलिए पत्नी हर समय रहती थी साथ
किसान सियाशरण यादव की हत्या को लेकर सिकंदरपुर सहित आसपड़ोस के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण सह समाजसेवी अजय कुमार ने बताया कि मृत किसान बधिर था. इस कारण पत्नी हमेशा साथ ही रहती थी. महज आठ दिनों के भीतर दो हत्याओं से इलाके में दहशत है.