ऐसी व्यवस्था कराएं कि आनेवाले पिंडदानियों को कोई परेशानी न हो : सीएम
गया : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में बहुत कम समय बचा है. समय रहते काम को पूरा करा लें, ताकि यहां आनेवाले पिंडदानियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को विष्णुपद पहुंचते ही पूजा-अर्चना से पहले परिसर में बन रहे स्टेज को देखते हुए नगर विकास विभाग […]
गया : विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में बहुत कम समय बचा है. समय रहते काम को पूरा करा लें, ताकि यहां आनेवाले पिंडदानियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को विष्णुपद पहुंचते ही पूजा-अर्चना से पहले परिसर में बन रहे स्टेज को देखते हुए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद से कहीं. मुख्यमंत्री ने दोपहर बाद 3:33 बजे विष्णुपद प्रांगण में पहुंचते ही वहां हेरिटेज योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंडदानियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने के लिए पूरी टीम लग जाये. मंदिर व आसपास के इलाके के सौंदर्यीकरण का काम ढंग का हो रहा है. इस दौरान नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने मुख्यमंत्री को विकास योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी. विष्णुपद प्रांगण में हो रहे विकास कार्यों का चार मिनट तक निरीक्षण करने के बाद सीएम विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गये.
वैतरणी व ब्रह्मसत तालाबों का किया निरीक्षण
सीएम नीतीश कुमार ने हेरिटेज योजना के तहत वैतरणी व ब्रह्मसत तालाब में हुए सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने वैतरणी तालाब के निरीक्षण के दौरान कहा कि सौंदर्यीकरण का काम तो ठीक से हो रहा है, लेकिन इसमें तेजी लाने की जरूरत है. इस दौरान हेरिटेज योजना से जुड़े अधिकारियों ने उन्हें बताया कि काम समय से पहले पूरा कर लिया जायेगा.
इसके बाद सीएम ने ब्रह्मसत तालाब का निरीक्षण किया. वहां कार्य को देख कर खुशी जतायी. गौरतलब है कि हेरिटेज योजन के तहत ब्रह्मसत तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है, वहीं वैतरणी में काम हो रहा है. वैतरणी व ब्रह्मसत तालाबों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री सीताकुंड में हेरिटेज योजना से कराये गये कार्यों का निरीक्षण करने गये.
सीताकुंड में निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने समाहरणालय सभागार पहुंच कर पितृपक्ष मेले की तैयारी व सुखाड़ की स्थिति पर समीक्षा बैठक की.इस दौरान शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, जदयू नेता चंदन कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सह शेरघाटी विधायक डॉ विनोद कुमार यादव, सांसद विजय कुमार आदि कई नेता व अधिकारी मौजूद थे.
विष्णुपद मंदिर में मुख्यमंत्री ने की विशेष पूजा-अर्चना : विष्णुपद प्रांगण में विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने लगभग आधा घंटा तक विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर प्रदेश के लोगों की सुख-शांति की कामना की. मुख्यमंत्री के आगमन पर विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा का आयोजन किया गया था.
मुख्यमंत्री को विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गजाधर लाल पाठक व अन्य पंडों ने वैदिक-मंत्रोच्चार के बीच पूजा करायी. लगभग आधे घंटे तक उन्होंने विशेष रूप से पूजा-अर्चना की. इस दौरान भगवान विष्णु के चरण के समीप ध्यान लगा कर सीएम शांतिपूर्वक बैठे रहे. इसके बाद वह सीताकुंड पिंडवेदी के भ्रमण के लिए निकल गये.