25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान पर न रहें निर्भर, मौसम के अनुसार फसल लगाएं

गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के किसानों को अब सिर्फ धान पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. उन्हें बदलते मौसम के अनुरूप फसलों की बुआई करनी चाहिए, तभी कम बारिश से जो नुकसान झेलना पड़ रहा है, उसमें कमी आयेगी. मुख्यमंत्री रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में गया जिले में सुखाड़ की स्थिति […]

गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के किसानों को अब सिर्फ धान पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. उन्हें बदलते मौसम के अनुरूप फसलों की बुआई करनी चाहिए, तभी कम बारिश से जो नुकसान झेलना पड़ रहा है, उसमें कमी आयेगी. मुख्यमंत्री रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में गया जिले में सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पिछले दो वर्षों से सूखे की स्थिति उत्पन्न हो रही है, ऐसे में हमें किसानों को वैकल्पिक फसल के लिए प्रेरित करना होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की तरह ही हमलोग सूखा पीड़ित इलाकों को भी मदद करते रहे हैं और इस बार भी पंचायतों से रिपोर्ट मांगी गयी है, ताकि सूखा पीड़ित किसानों को मदद दी जा सके. उन्होंने कहा कि हमलोग इस साल अपनी क्षमता से आगे बढ़ कर मदद कर रहे हैं, लेकिन हमें बदलते मौसम को देखते हुए फसल चक्र को भी बदलना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के सचिव को फसल चक्र का फाइनल प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किस जिले में किस फसल की बुआई उपयुक्त होगी, इसका भी अध्ययन सुनिश्चित करें.
जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत भी लोगों को बदलते मौसम में वैकल्पिक फसल की बुआई के प्रति समझाया जायेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 76% लोग कृषि पर निर्भर है. जिस प्रकार से सूखे की स्थिति उत्पन्न हो रही है, ऐसे में अगर उन्हें समझाया जाये तो वैकल्पिक फसल अपने खेतों में लगाने के लिए सहमत हो जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने गिरते भूजल स्तर पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने गया के डीएम को निर्देश दिया कि जिले में कितने आहर, पइन, सार्वजनिक कुआं, तालाब और पहाड़ी इलाके के हैं, उन्हें अतिशीघ्र चिह्नित करें. उन्होंने कहा कि नल का जल लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में जल का दुरुपयोग नहीं हो, यह लोगों को समझाना पड़ेगा.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री और गया जिला प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, गया के सांसद विजय मांझी, जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गया जिले के विधायक व विधान पार्षद, मुख्य सचिव दीपक कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, राजस्व विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव मनीष कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें