दवा खरीदने गये युवक को मारी गोली

गया : बच्चे के लिए दवा खरीदने गये एक युवक को डेल्हा थाने के वागेश्वरी गुमटी पर गोली मार कर घायल कर दिया गया. घायल युवक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के बमबाबा के रहनेवाले स्वर्गीय संजय पासवान के 30 वर्षीय बेटे सोनू पासवान के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 8:54 AM

गया : बच्चे के लिए दवा खरीदने गये एक युवक को डेल्हा थाने के वागेश्वरी गुमटी पर गोली मार कर घायल कर दिया गया. घायल युवक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के बमबाबा के रहनेवाले स्वर्गीय संजय पासवान के 30 वर्षीय बेटे सोनू पासवान के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी घायल से जानकारी लेने मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे. घायल सोनू ने बताया कि वह अपने बच्चे के लिए दवा लाने वागेश्वरी गुमटी के पास गया था.

वहां पहले से मौजूद वागेश्वरी गुमटी के विक्की कुमार ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया. गोली उसके जबड़े में लगी है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि घायल की हालत गंभीर बनी है. इधर, घायल की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि एक माह से विक्की उसके पति को जान मारने की धमकी दे रहा था. दो दिन पहले पति को खोजने विक्की उसके घर तक पहुंच गया था.
लेने उसका पति सोमवार की देर शाम वागेश्वरी गुमटी गया. वहीं, गुमटी के पास ही उसे गोली मार दी गयी. सूचना मिलने पर परिजन उसके पति को मगध मेडिकल लेकर पहुंचे हैं. सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि पहले से चल रहे आपसी तनाव में साेनू को गोली मारने की खबर है. सोनू ने गोली मारने का आरोप वागेश्वरी के रहनेवाले राजकुमार पासवान के बेटे विक्की पासवान पर लगाया है. सोनू की हालत ठीक है. उसका सिटी स्कैन किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डेल्हा थाने के वागेश्वरी गुमटी की घटना
गोली चलने की आवाज से बाजार बंद
घायल से बयान लेने पहुंचे सिटी डीएसपी
डेल्हा के बमबाबा का रहनेवाला है पीड़ित

Next Article

Exit mobile version