profilePicture

गया : नक्सली के घर से हथियार बरामद

फतेहपुर (गया) :बुधवार की सुबह कोबरा व फतेहपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरपा ओपी क्षेत्र के बसकटवा गांव स्थित हार्डकोर नक्सली के घर से भारी मात्र में हथियार व विस्फोटक बरामद किये गये. 205 कोबरा के डिप्टी कमांडेंट मुकेश सेवरिया ने बताया कि हार्डकोर नक्सली प्रद्मुमन शर्मा व विकास यादव के समर्थकों ने बसकटवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 8:53 AM
an image
फतेहपुर (गया) :बुधवार की सुबह कोबरा व फतेहपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरपा ओपी क्षेत्र के बसकटवा गांव स्थित हार्डकोर नक्सली के घर से भारी मात्र में हथियार व विस्फोटक बरामद किये गये. 205 कोबरा के डिप्टी कमांडेंट मुकेश सेवरिया ने बताया कि हार्डकोर नक्सली प्रद्मुमन शर्मा व विकास यादव के समर्थकों ने बसकटवा गांव में हथियार छिपा कर रखा था़
इसकी सूचना पर फतेहपुर पुलिस के एसआइ भरत शाह के साथ बसकटवा जंगल के मुन्नी यादव व संजय मांझी के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. टीम को देखते ही घर में मौजूद तीन चार लोग अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये. दोनों घरों की तलाशी में एक 315 बोर की राइफल, एक 12 बोर की राइफल, एक देशी थर्नट, 2.5 किलोग्राम का केन बम व दो डेटोनेटर बरामद किये गये. एएसआइ भरत साह के बयान पर संजय मांझी व मुन्नी यादव के खिलाफ फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, फरार नक्सलियों की टोह में पुलिसकर्मियों ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
लखीसराय में नक्सलियों के दो सहयोगी धराये
लखीसराय : जिले की पीरीबाजार थाना पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के मिल्की ढाले पर से दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस संबंध में एसपी सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अप्राथमिकी अभियुक्त है. गिरफ्तार नक्सलियों में पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियापुर निवासी दिलीप मंडल व संजय पाल शामिल है. गिरफ्तार नक्सली नक्सलियों के बड़े नेताओं के लिए मुखबिरी का काम करता था. क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति व मुवमेंट की जानकारी वह नक्सलियों को दिया करता था.

Next Article

Exit mobile version