शांति व सौहार्द के साथ निकला ताजिया अखाड़ा
मानपुर : शांति व भाईचारे के बीच मुहर्रम का समापन हो गया. आबगीला जगदीपुर के लोगों ने कलाबाजी दिखायी. बैंड के धुन पर राष्ट्रीय गीत के साथ फिल्मी धुन बजे. सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट दिखा. सभी चौक चौराहों के अलावा प्रत्येक अखाड़ा कमेटी की निगरानी में भी पुलिस बल तैनात था. सुरक्षा को लेकर […]
मानपुर : शांति व भाईचारे के बीच मुहर्रम का समापन हो गया. आबगीला जगदीपुर के लोगों ने कलाबाजी दिखायी. बैंड के धुन पर राष्ट्रीय गीत के साथ फिल्मी धुन बजे. सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट दिखा. सभी चौक चौराहों के अलावा प्रत्येक अखाड़ा कमेटी की निगरानी में भी पुलिस बल तैनात था. सुरक्षा को लेकर माइक व लाइट की भी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गयी.
एएसपी डॉ संजय भारती, भूमि सुधार उप समाहर्ता ललित किशोर रंजन, वजीरगंज डीएसपी धूरन मंडल, विधि व्यवस्था पदाधिकारी सुजीत कुमार के अलावा मुफस्सिल के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश सिंह, बुनियादगंज थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिप्टी मेयर व पार्षद ने भांजीं लाठियां
शहर के करीमगंज स्थित नौजवान अखाड़ा कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को अखाड़ा जुलूस निकाला गया. इसके पूर्व एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसका शुभारंभ वंदे मातरम् गीत से किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, उपमहापौर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष उदय कुमार, वार्ड पार्षद अबरार अहमद, जनाब कैसर सरफुद्दीन, चुन्नु खान फतेहपुर थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी मौजूद थे.
कार्यक्रम के पूर्व नगर निगम के वार्ड संख्या 26 के पार्षद अबरार अहमद ने आये हुए मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देख कर स्वागत किया. इस दौरान उपमहापौर मोहन श्रीवास्तव व वार्ड पार्षद अबरार अहमद ने अखाड़ा भी खेला. उन्होंने बताया कि गया में शांतिपूर्ण के साथ मुहर्रम मनाया गया. यहां आपसी सौहार्द देखने को मिलता है. इस मौके पर मोहम्मद जावेद खान मोहम्मद जमशेद खान मोहम्मद निहाल अहमद सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.